दिल्ली में होगा प्रवासी झारखंड समाज का मिलन महोत्सव

गिरिडीह: कोडरमा के भाजपा सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय की अध्यक्षता में दिल्ली में रहनेवाले झारखंड के निवासियों का मिलन समारोह दिल्ली के पंडारा पार्क में होगा. समारोह 12 नवंबर को होगा. इसकी सफलता को लेकर रविवार को दिल्ली में सांसद निवास पंडारा पार्क में बैठक हुई. इसमें दिल्ली में रहने वाले झारखंड के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 8:34 AM

गिरिडीह: कोडरमा के भाजपा सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय की अध्यक्षता में दिल्ली में रहनेवाले झारखंड के निवासियों का मिलन समारोह दिल्ली के पंडारा पार्क में होगा. समारोह 12 नवंबर को होगा. इसकी सफलता को लेकर रविवार को दिल्ली में सांसद निवास पंडारा पार्क में बैठक हुई.

इसमें दिल्ली में रहने वाले झारखंड के कई लोग शामिल हुए. सांसद डाॅ राय ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि झारखंड के हजारों लोग दिल्ली में काम करते हैं और दिल्ली की प्रगति में वर्षों से योगदान दे रहे हैं, लेकिन सभी बिखरे हुए हैं. उन्हें एकजुट करने और आपस में सुख-दुख का सहयोगी बनाने के प्रयास को लेकर समारोह आयोजित किया जायेगा.

आदिवासी सेंगल अभियान की महारैली आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ट्रैफिक प्लान तैयार

इसमें झारखंड व दिल्ली के सांसदों के अलावा झारखंड के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. सांसद डाॅ राय ने दिल्ली में रह रहे झारखंड के लोगों से समारोह में भाग लेने की अपील की है. कार्यक्रम के लिए संपर्क नंबर 011-23782258 सांसद निवास दिल्ली जारी किया गया है.

बैठक में अशोक अग्रवाल, किशोर जैन, महावीर प्रसाद रूगंटा, जुगनू जयंत, लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, शिव शरण कुशवाहा, प्रेम कुमार यादव, उमेश कुशवाहा आदि ने भी अपने सुझाव दिये.

Next Article

Exit mobile version