डुमरी/निमियाघाट : निमियाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर गलागी मोड़ के पास इनोवा एसयूवी व ट्रक की टक्कर में म्यांमार के काउंसल जनरल पई सोई (49 वर्ष) की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे घटी इस घटना में काउंसलर जनरल की पत्नी न्याउ (38 वर्ष) के अलावा इनोवा पर सवार 40 वर्षीय टीन टुंगा व इनोवा का चालक बिपिन सिंह घायल हो गया.
घटना की खबर मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस घटनास्थल परपहुंची और सभी को डुमरी के मीना जेनरल अस्पताल लाया गया. सूचना पर एसडीपीओ अरिवंद सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम भी अस्पताल पहुंचे और डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर को इसकी जानकारी दी. एसपी व डीडीसी किरण कुमारी पासी भी वहां पहुंचीं और घायलों का इलाज करवाया गया. इलाज के लिए गिरिडीह से सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे. इस बीच डीसी उमाशंकर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेजवाया
गिरिडीह में युवक का अपहरण, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की घटना
ट्रक ने मारी सीधी टक्कर
कोलकाता दूतावास में पदस्थापित म्यांमार के काउंसल जनरल पई सोई 4 सीसी-0101 नंबर की इनोवा कार पर सवार होकर गया से कोलकाता दूतावास जा रहे थे. काउंसल जनरल के साथ उनकी पत्नी, पीए व चालक था. गलागी के समीप एक बाइक को बचाने का प्रयास इनोवा के चालक ने कियातभी सामने से आ रहे 12 चक्का ट्रक (आरजे 09जीएफ-3499 नंबर के) से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर से इनोवा के परखच्चे उड़ गये.
ट्रक चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और धक्का मारने के आरोपी ट्रक ड्राइवर राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलारा निवासी फरसा राम को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक के साथ जब्त दोनों वाहनों को थाना लाया गया.
घटना की हो रही है जांच: एसपी
एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि घटना में म्यांमार के काउंसल जनरल की मौत हो गयी है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. वहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है.