बूथ स्तर तक करें संगठन का विस्तार

निमियाघाट : डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार स्थित जैन तेरहपंथी कोठी में सोमवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, कोडरमा सांसद डाॅ. रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:50 AM
निमियाघाट : डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार स्थित जैन तेरहपंथी कोठी में सोमवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, कोडरमा सांसद डाॅ. रवींद्र राय व जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ भी मौजूद थे.
प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल ने कहा कि संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक होना चाहिए. ताकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल किया जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये और कहा कि पहली बार इस तरह की कार्यसमिति की बैठक में वे शामिल हुए हैं. प्रदेश संगठन मंत्री ने पूर्व में हुई कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की और भावी कार्ययोजना भी तय की. 15 नवंबर को झारखंड राज्य के स्थापना दिवस के साथ-साथ भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस समारोह को कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में मनाएं.
संगठन की मजबूती पर जोर : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की गंगा बहायी है.
उसे जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. सांसद ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया. कोडरमा सांसद डाॅ. रवींद्र राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें, तभी पार्टी को लाभ मिलेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. जिला प्रभारी सुनील साहू ने सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया.
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से राय-परामर्श लेकर सात नवंबर को आहूत उप मंडल की बैठक में भाग लेने की अपील की. पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने भी संगठन मंत्री द्वारा दिये गये टिप्स को अमल करने की बात कार्यकर्ताओं से कही.
ये थे मौजूद : मौके पर मनोज सिंह, सुनील अग्रवाल, प्रशांत जायसवाल, मीडिया प्रभारी शुकदेव प्रसाद साहू, यदुनंदन पाठक, विभाकर पांडेय, अंजली सिन्हा, विवेश जालान, श्याम प्रसाद, दीपक पंडित, प्रदीप जैन, सीताराम वर्मा, संजय साहू, रंजीत सिन्हा, सुनील पासवान आदि मौजूद थे.
अतिथियों का किया गया स्वागत
इस दौरान अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि प्रशांत जायसवाल, कामाख्या गिरि, कृष्णकांत शर्मा, प्रदीप जैन, नीलकंठ महतो, डाले राम महतो, विद्याधर पाठक, बदल हेंब्रम, राजकुमार ओझा, दिनेश कुमार महतो, बासुदेव महतो, सुबोध सिन्हा, वृहस्पति मंडल आदि ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version