गावां : मारपीट व छिनतई का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
गावां : गावां प्रखंड की नगवां पंचायत स्थित चक गांव की मुनीता देवी पिता केदार यादव ने सोमवार को गावां थाना में आवेदन देकर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. थाना में दिये गये आवेदन में मुनीता देवी ने कहा कि उनके खेत घेरान को चक निवासी सुधीर यादव उखाड़ रहा था. मना […]
गावां : गावां प्रखंड की नगवां पंचायत स्थित चक गांव की मुनीता देवी पिता केदार यादव ने सोमवार को गावां थाना में आवेदन देकर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है.
थाना में दिये गये आवेदन में मुनीता देवी ने कहा कि उनके खेत घेरान को चक निवासी सुधीर यादव उखाड़ रहा था. मना करने पर दुर्गा यादव पिता लाछो महतो के साथ सुधीर यादव गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गया. साथ ही अश्लील हरकत करते हुए गले से चांदी का लॉकेट व बाला छीन लिया. जब चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली तो रेणु देवी पति सुधीर यादव भी गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की. थाना प्रभारी आरके वर्मा ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 94/17 दफा 341, 323, 448, 379, 554 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.