जेइ की कमी, असैनिक कार्य प्रभावित

13 प्रखंड वाले गिरिडीह जिले में मात्र छह प्रखंड में ही जेइ कार्यरत एक जेइ को दो प्रखंड का प्रभार सहायक अभियंता के दो पद भी हैं रिक्त गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान में कनीय अभियंताओं की कमी है. 13 प्रखंड वाले गिरिडीह जिले में मात्र छह प्रखंड में ही कनीय अभियंता कार्यरत है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 7:26 AM

13 प्रखंड वाले गिरिडीह जिले में मात्र छह प्रखंड में ही जेइ कार्यरत

एक जेइ को दो प्रखंड का प्रभार

सहायक अभियंता के दो पद भी हैं रिक्त

गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान में कनीय अभियंताओं की कमी है. 13 प्रखंड वाले गिरिडीह जिले में मात्र छह प्रखंड में ही कनीय अभियंता कार्यरत है. इस कारण एक कनीय अभियंता को दूसरे प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के कनीय अभियंता को देवरी, गांडेय के कनीय अभियंता को बगोदर व सरिया, गिरिडीह के कनीय अभियंता को जमुआ, गावां के कनीय अभियंता को तिसरी, धनवार के कनीय अभियंता को बिरनी व डुमरी के कनीय अभियंता को पीरटांड़ प्रखंड का प्रभार दिया गया है. इसी प्रकार सर्व शिक्षा अभियान में सहायक अभियंता के दो पद सृजित किये गये हैं, लेकिन दोनों पद खाली पड़े हुए हैं. हालांकि धनबाद सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय कुमार अग्रवाल को गिरिडीह एसएसए के सहायक अभियंता का प्रभार दिया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि धनबाद जिला के साथ-साथ गिरिडीह जिले में भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाये जा रहे स्कूल भवन की मॉनीटरिंग करें.

तीन वित्तीय वर्ष की सैकड़ों योजनाएं अधूरी : अभियंताओं की कमी से पिछले तीन वित्तीय वर्ष की कई योजनाएं अधूरी पड़ी है. मसलन वर्ष 2012-13 के 129 अतिरिक्त वर्ग कक्ष की योजना अधूरी है.

इसी प्रकार वर्ष 2011-12 की 14 योजनाएं और वर्ष 2010-11 की 62 योजनाएं आज भी अधूरी है. विभागीय स्तर से ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव को अनेकों बार निर्देश दिये जाने के बाद भी समिति के स्तर से स्कूल भवन निर्माण कार्य की योजना पूरी नहीं की जा रही है.

बीपीओ के आठ पद पड़े हैं रिक्त : सर्व शिक्षा अभियान में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के 24 पद सृजित किये गये हैं, लेकिन गिरिडीह जिले में फिलहाल 16 पद पर ही बीपीओ कार्यरत हैं. इस कारण असैनिक कार्य के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग भी समय पर नहीं हो पा रही है.

विभाग को दी गयी है जानकारी : डीएसइ

डीएसइ कमला सिंह का कहना है कि सर्व शिक्षा अभियान में कनीय अभियंता व बीपीओ की कमी रहने की जानकारी विभाग को दी गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में ही उचित फैसला लिया जाना है. कहा कि कनीय अभियंताओं को दूसरे प्रखंड का प्रभार देकर असैनिक कार्य की योजनाएं पूरी करायी जा रही है. इसके साथ ही प्रखंडों में पदस्थापित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

दोषियों के विरुद्ध की जायेगी कार्रवाई : प्रभारी एइ

इस संबंध में प्रभारी सहायक अभियंता श्री अग्रवाल का कहना है कि जो समितियां राशि रखकर काम नहीं कर रही है, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. कहा कि शीघ्र ही अधूरी पड़ी योजनाओं की संचिका डीएसइ के पास उपस्थापित की जायेगी और इसके बाद दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही शुरू की जायेगी.

उन्होंने स्वीकार किया कि सर्व शिक्षा अभियान में एक कनीय अभियंता को दूसरे प्रखंड का प्रभार दे दिया गया है. यह व्यवस्था तत्कालिक प्रभाव से किया गया है. संबंधित कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया है कि जिन-जिन प्रखंडों में स्कूल भवन निर्माण की योजनाएं अधूरी पड़ी है, वहां की समितियों से संपर्क कर समय पर कार्य का निष्पादन कराने पर विशेष जोर देंगे.

Next Article

Exit mobile version