17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा के लेखा-जोखा की होगी जांच

बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के लेखापाल की अनुपस्थिति पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव गुरुवार बिफर पड़े. उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के लेखा-जोखा की जांच करने का निर्देश दिया है. कहा है कि लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गिरिडीह : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद […]

बैठक में कस्तूरबा विद्यालय के लेखापाल की अनुपस्थिति पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव गुरुवार बिफर पड़े. उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय के लेखा-जोखा की जांच करने का निर्देश दिया है. कहा है कि लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
गिरिडीह : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद मोहन ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे.
इस दौरान श्री ठाकुर सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की. इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय के लेखापाल को फटकार लगायी .
संयुक्त सचिव का कहना था कि जब भी रांची से शिक्षा विभाग के अधिकारी आते हैं तो कस्तूरबा विद्यालय के लेखापाल की उपस्थिति नहीं रहती. संयुक्त सचिव ने सभी लेखापाल को निर्देश दिया गया कि कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के लेखा-जोखा की सघन जांच करायी जायेगी. जांच के क्रम में जो भी दोषी पाये जायेंगे,उनपर कार्रवाई होगी.
संयुक्त सचिव ने किया तीन विद्यालयों का निरीक्षण : निमियाघाट. केंद्र स्तरीय मूल्यांकन परीक्षा को ले गुरुवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे टीम में शामिल अधिकारियों ने गुरुवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय व खेतको उमवि का औचक निरीक्षण किया. बताया कि कौशल विकास के तहत डुमरी प्रखंड में दस विद्यालय में केंद्र बनाया गया है. 13 नवंबर को बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा. टीम में शामिल स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सयुंक्त सचिव आनंद मोहन ठाकुर, डीएसइ कमला सिंह, एडीपीओ पीयूष कुमार, बीइइओ चंद्रशेखर भारती, बीपीओ गणेश मुखर्जी व छोटेलाल साहू भी मौजूद थे.
इस दौरान श्री ठाकुर ने बताया कि डुमरी प्रखंड अंतर्गत कन्या मवि इसरी बाजार, उमवि खेतको, उमवि बहादुरपुर, उमवि मुरकुंडो, पीएनडी जैन उवि इसरी बाजार, उप्रावि रानी पिंडा, उप्रावि कोल्हुआ, उप्रावि शहरपुर व उमवि चेंगरो में यह परीक्षा ली जायेगी. मौके पर पीएनडी जैन उवि के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक देवेश कुमार, भैयालाल जैन, मिथलेस कुमार, विवेक जैन, दयानंद कुमार, डॉ श्याम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
पीरटांड़. राज्य शैक्षणिक समर्थन दल की टीम में शामिल अधिकारियों ने पीरटांड़ प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. संयुक्त सचिव श्री ठाकुर ने बताया कि टीम में शामिल अधिकारी शिक्षा विभाग के कार्यों का मूल्यांकन कर अपना रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपती है. मौके पर पीरटांड़ बीपीओ भोला कुमार राय भी मौजूद थे.
नेशनल एचीवमेंट सर्वे में गिरिडीह के 62 स्कूल
संयुक्त सचिव ने कहा कि पूरे देश में कक्षा तीन, पांच व कक्षा आठ में एक ही तरह के प्रश्न पत्र दिये जायेंगे. इससे देश स्तर पर यह पता चलेगा कि संबंधित राज्य किस स्थान पर खड़ा है. कहा कि नेशनल एचीवमेंट सर्वे के तहत गिरिडीह जिले के 62 स्कूलों का चयन किया गया है.
इन स्कूलों में कक्षा तीन, पांच व आठ में एक ही तरह के प्रश्न बच्चों को दिये जायेंगे और तभी यह आकलन होगा कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर क्या है. संयुक्त सचिव ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को रांची से गिरिडीह आने के क्रम में डुमरी व पीरटांड़ प्रखंड के दो स्कूलों का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा भी लिया. कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के उप निदेशक प्रमोद कुमार को भी निर्देशित किया गया था कि सरिया व बगोदर प्रखंड में जाकर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लें और श्री कुमार ने स्कूलों का निरीक्षण भी किया है.
बैठक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रतन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, लेखा पदाधिकारी सुनील कुमार समेत बीइइओ, बीपीओ भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें