11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच मुखिया और 28 जलसहिया पर केस

गिरिडीह : शौचालय निर्माण में जालसाजी कर रुपये निकालने के मामले में पांच मुखिया व 28 जल सहिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर पीएचइडी के कनीय अभियंता ने देवरी व जमुआ थाना में दर्ज करायी है. बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार के […]

गिरिडीह : शौचालय निर्माण में जालसाजी कर रुपये निकालने के मामले में पांच मुखिया व 28 जल सहिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर पीएचइडी के कनीय अभियंता ने देवरी व जमुआ थाना में दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार के कार्यकाल में शौचालय निर्माण में भारी गड़बड़ी की गयी थी. डीसी द्वारा रोक लगाये जाने के बाद भी तत्कालीन कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार ने कई लोगों को भुगतान किया गया और राशि की निकासी की गयी थी.
जांच कमेटी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
इस मामले में बाद में डीसी ने कमेटी गठित कर जांच करायी. रिपोर्ट आने के बाद कार्यपालक अभियंता नीरज के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए विभाग को भेजा गया था और चिह्नित मुखिया व जलसहिया पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा विभाग से की गयी थी. इसपर विभाग की ओर से दिशा-निर्देश आया कि दोषियों पर मामला दर्ज किया जाय. इसके बाद डीसी ने पीएचइडी के कनीय अभियंता को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
नामजद जलसहिया
जमुआकी सियाटांड़ पंचायत की जलसहिया अनिता कुमारी, हारोडीह की ममता कुमारी, बरहमसिया की काजल कुमारी, टटकारी की साबिता देवी, गोसाईडीह की रूबी कुमारी, बिशनपुरा कि कविता देवी, मलाईडीह की मालती देवी, धरायटोला की अनिता देवी,देवरी गादिदिघी पंचायत स्थित दरायसरण की जलसहिया सोनी देवी,काटिदिघी की मंजू देवी, गादिदिघी की शिला देवी, गाडियादिघी की कुसुम देवी, टोलाटांड़ की शारदा देवी, माधोपुर की गौरी देवी, मंझिलडीह की सुनीता देवी, रायडीह की सुनीता देवी, धानुडीह शोभा देवी. मानिकबाद पंचायत के मानिकबाद की जलसहिया गायत्री देवी, लबनिया की रीना सिंह, ढेंगाडीह पंचायत के ढेंगाडीह की जलसहिया रचना देवी, मंझिलडीह की पिंकी देवी, चौलीडीह की कंचन देवी, गादी की पुष्पा देवी, घसकरीडीह के नारायणपुर की जलसहिया सरिता हांसदा, कुरमाटांड़ की सुनीता हेंब्रम, कुंडलवादाह की संझली मुर्मू, जवारी की तालो मरांडी व बुढियासारे की अमला बेक शामिल है.
नामजद मुखिया
प्राथमिकी में जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ पंचायत की मुखिया गुणवती देवी, देवरी के घसकरीडीह की मुखिया मालती सोरेन, मानिकबाद की मुखिया गायत्री देवी, ढेंगाडीह की मुखिया कृष्णा देवी, गादिदिघी के मुखिया जानकी राम नामजद हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel