दुर्घटना में छात्रा की मौत, सड़क जाम

तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के गांधी स्मारक मोड़ के पास सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के चलंत वाहन की चपेट में आने से संत मैरिज स्कूल की दसवीं की छात्रा बबली कुमारी (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मनसाडीह निवासी रंजीत मोदी की पुत्री बबली कुमारी दोपहर 2.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 7:53 AM
तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के गांधी स्मारक मोड़ के पास सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के चलंत वाहन की चपेट में आने से संत मैरिज स्कूल की दसवीं की छात्रा बबली कुमारी (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बताया जाता है कि मनसाडीह निवासी रंजीत मोदी की पुत्री बबली कुमारी दोपहर 2.30 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी. इसी क्रम में चलंत वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दोपहर 2.40 बजे से घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर धनवार विधायक राजकुमार यादव व बीडीओ सुनील प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे.
विधायक ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इसके बाद उन्होंने लोगों को समझाया-बुझाया. इस दौरान तिसरी थाना प्रभारी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर चार घंटे के बाद करीब 6.30 बजे जाम को हटवाया. जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बीडीओ ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा.
चालक की लोगों ने की पिटाई : इधर, बताया जाता है कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गावां निवासी चालक गुड्डू खान की पिटाई भी कर दी. लोगों का कहना है कि चालक की लापरवाही से ही घटना घटी है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही चलंत वाहन को भी कब्जे में ले लिया है.
सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी
चपुआडीह. गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर बहादुरपुर मोड़ के पास सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि जामताड़ा जिले के घिरनियां निवासी नरेश यादव गिरिडीह के पांडेडीह स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी क्रम में बहादुरपुर मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे वह गिर गया और घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार घायल : राजधनवार. धनवार-सरिया रोड पर बरजो के पास सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर एक दीवार से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार कोडरमा निवासी 18 वर्षीय ओम कुमार जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे रेफरल हॉस्पिटल धनवार लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version