गायब महिला के मामले में अपहरण की प्राथमिकी
महिला के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, मामला दर्ज दो सितंबर को तीन बच्चियों के साथ गायब हो गयी थी महिला पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए दर्ज कराया था सनहा जमुआ : बीते दो सितंबर से गायब महिला के मामले में उसके पिता ने ससुरालवालों पर अपहरण कर गायब कर देने […]
महिला के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, मामला दर्ज
दो सितंबर को तीन बच्चियों के साथ गायब हो गयी थी महिला
पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए दर्ज कराया था सनहा
जमुआ : बीते दो सितंबर से गायब महिला के मामले में उसके पिता ने ससुरालवालों पर अपहरण कर गायब कर देने का मामला जमुआ थाना में दर्ज कराया है. हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता गांव निवासी महिला के पिता हीरो साव ने गुरुवार को जमुआ थाना में दर्ज मामले में कहा है कि उन्होंने करीब 8-10 वर्ष पूर्व अपनी बेटी सोनी की शादी जमुआ निवासी बालेश्वर साव के पुत्र पिंटू साव के साथ की थी. बेटी को उसका पति, सास और ससुर प्रताड़ित कर रहे थे.
बेटी को जन्म देने पर ताना मारते थे. दो सितंबर को दामाद पिंटू साव ने फोन पर उन्हें बताया था कि उसकी बेटी तीनों बेटियों को लेकर भाग गयी है, काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. नौ सितंबर को सूचना मिली कि तीनों बच्चियां कोलकाता से आने वाली विजय बस से जमुआ में उतर गयी हैं, लेकिन उसकी बेटी सोनी अब भी गायब है.
इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी, लेकिन ढाई माह बीते जाने के बाद भी बेटी वापस नहीं आयी है. आवेदन के आधार पर जमुआ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मालूम हो कि बीते दो सितंबर को सोनी के पिता ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सनहा दर्ज कराया था. गुरुवार को अपहरण एवं गायब करने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल जमुआ पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है.