शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव के पास एक खड़े ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी़ घटना गुरुवार की अलसुबह साढ़े चार बजे की है़ बताया जाता है कि चालक डोरिया गांव के पास उक्त ट्रक (एनएल-02एल-9066) सड़क के किनारे खड़ा कर घर में सो रहा था़ साढ़े चार बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 8:11 AM
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव के पास एक खड़े ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी़ घटना गुरुवार की अलसुबह साढ़े चार बजे की है़ बताया जाता है कि चालक डोरिया गांव के पास उक्त ट्रक (एनएल-02एल-9066) सड़क के किनारे खड़ा कर घर में सो रहा था़
साढ़े चार बजे अचानक ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रक के केबिन में आग लग गयी़ आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोगों की नजर ट्रक पर पड़ी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग, गिरिडीह को दी गयी.
करीब दो घंटे के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया़ हालांकि अगलगी में ट्रक का आगे हिस्सा जल गया़ अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने तत्परता नहीं दिखायी होती तो पूरा ट्रक जल कर राख हो जाता़

Next Article

Exit mobile version