मौसम ने ली अंगड़ाई. गर्म हुआ मौसमी कपड़ों का बाजार
मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पिछले कई दिनों से जहां तेज धूप निकल रही थी, वहीं बुधवार को ठंडी हवा चलने से अचानक ठंड बढ़ गयी. इससे आम से खास सभी लोग परेशान दिखने लगे हैं.
गिरिडीह. शीतलहरी चलने से ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम में आये इस अचानक बदलाव से आम व खास सभी लोग प्रभावित होने लगे हैं. वृद्ध और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
ठंड में इजाफा होने से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव दिखने लगा है. सुबह-सुबह उठने वाले लोग थोड़ी देर से उठ रहे हैं. हालांकि जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं उनको मजबूरी में अपने बच्चों को तैयार करने के लिए जल्दी उठना पड़ रहा है. स्कूल जाने के दौरान बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. बुधवार को गिरिडीह शहर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में गिरावट आने से बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश है. साथ ही सुबह देर से बाजार लगने व शाम को जल्दी ही दुकानें बंद होने से दिहाड़ी मजदूर, ठेला वाले, रिक्शा वाले व खोमचा वाले भी परेशान है.
गर्म कपड़ों की दुकानों में उमड़ने लगी भीड़ : तापमान लुढ़का तो मौसमी कपड़ों का बाजार गरम हो गया.
खरीदारों की भी भीड़ दुकानों पर उमड़ने लगी है. कोई स्वेटर, जैकेट खरीदने के लिए पहुंच रहा है तो कोई चादर व कंबल खरीदने के लिए. अधिकतर लोग अपने-अपने बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर बुधवार को परेशान दिखे.
हालांकि अब लोगों की पसंद रेडीमेड हो गया है, मगर ऊन बाजार भी इस बार तेजी पर है. पिछले साल की तुलना में इस बार जहां रेडीमेड कपड़ों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं ऊन बाजार भी महंगा हुआ है.