आधार नंबर से जुड़ेगा पारा शिक्षकों का मानदेय

गिरिडीह : अब पारा शिक्षकों का मानदेय आधार नंबर से जुड़ेगा. आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराने वाले पारा शिक्षकों का मानदेय अप्रैल माह से स्थगित कर दिया जायेगा. यह निर्णय झारखंड शिक्षा परियोजना रांची ने भेजा है. 16 अप्रैल को शिक्षा परियोजना ने भेजे अपने एक पत्र में कहा है कि जिले के सभी 7400 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 5:21 AM

गिरिडीह : अब पारा शिक्षकों का मानदेय आधार नंबर से जुड़ेगा. आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराने वाले पारा शिक्षकों का मानदेय अप्रैल माह से स्थगित कर दिया जायेगा. यह निर्णय झारखंड शिक्षा परियोजना रांची ने भेजा है. 16 अप्रैल को शिक्षा परियोजना ने भेजे अपने एक पत्र में कहा है कि जिले के सभी 7400 पारा शिक्षकों से आधार नंबर प्राप्त करना है.

इसके अलावा पारा शिक्षकों को बैंक पासबुक की छायाप्रति भी जमा करने का निर्देश दिया है. इसमें उल्लेखित किया गया है कि पारा शिक्षक बैंक शाखा का नाम, पासबुक नंबर, आइएफसी कोड का जिक्र करेंगे. क्योंकि अब उनका मानदेय आधार नंबर से जोड़कर रिलीज किया जायेगा. शिक्षा परियोजना द्वारा दिये गये निर्देश के बाद एडीपीओ कौशल किशोर ने सभी बीइइओ व बीपीओ को विभागीय पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि 27 अप्रैल तक हर हाल में सभी पारा शिक्षकों को बैंक पासबुक की प्रति व आधार कार्ड का नंबर जमा करने को कहा जाय. ऐसा नहीं होने पर उनका मानदेय स्थगित रखा जाय. इधर, शिक्षा परियोजना द्वारा दिये गये निर्देश के बाद सभी बीइइओ ने अपने स्तर से विभागीय आदेश का अनुपालन कराना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version