हादसे में दो की मौत
डुमरी-गिरिडीह पथ पर छछंदो के पास हुई घटना में 11 घायल डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के छछंदो के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे हाइवा और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं नौ महिला और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद […]
डुमरी-गिरिडीह पथ पर छछंदो के पास हुई घटना में 11 घायल
डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के छछंदो के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे हाइवा और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं नौ महिला और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीरटांड़ के हरलाडीह सुग्गाटांड़ से धनकटनी कर सभी एक टेंपो में सवार होकर डुमरी प्रखंड की अतकी पंचायत स्थित पिंडराबांध अपने घर लौट रहे थे.
हरलाडीह के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा ने टेंपो को टक्कर मार दी. टेंपो चालक डुमरी प्रखंड के बरियारपुर निवासी पारो महतो के पुत्र नरेश महतो (25) की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में पिंडराबांध निवासी जोहदी हेंब्रम, बड़की देवी, सरिता सोरेन, सरोती सोरेन, सोना मुनी, मालती हांसदा, फुलो मुनी, छोटी हांसदा, ढेना मुर्मू, फुलमूनी व शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. डुमरी रेफरल अस्पताल में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.
घायल ढेना के परिजन उसे लेकर मीना जेनरल अस्पताल चले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं टेंपो को टक्कर मारने के बाद हाइवा भी पलट गया. हादसे की जानकारी मिलते ही डुमरी, पीरटांड़ व मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर डुमरी रेफरल अस्पताल में घायलों के पहुंचने के बाद डुमरी के प्रभारी बीडीओ राहुल देव, डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम, डुमरी के प्रखंड प्रमुख यशोदा देवी मौके पर पहुंची और घायलों के इलाज की व्यवस्था की.