हड़ताल पर उतरे बीएसएनएल के कर्मी, कामकाज प्रभावित

ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर आंदोलन गिरिडीह. ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल न्यू दिल्ली के आह्वान पर अधिकारियों व कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. इस कारण बीएसएनएल के कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा. अधिकारियों व कर्मचारियों केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 7:51 AM
ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर आंदोलन
गिरिडीह. ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल न्यू दिल्ली के आह्वान पर अधिकारियों व कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. इस कारण बीएसएनएल के कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा.
अधिकारियों व कर्मचारियों केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नारेबाजी भी की. मौके पर यूनियन के केके सिंह, एके सिन्हा, तंजीब नयाब, एसबी चौधरी हड़ताल में शामिल रहे. जबकि शाखा सचिव जेके गुप्ता, जयप्रकाश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, उमेश प्रसाद, राम स्नेही, अभिनव कुमार, अजय कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद, लखन दास, अशोक कुमार, टेकलाल राणा, ईश्वरी प्रसाद, जालीम सिंह, एसएन साहू, सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सोनाचंद महतो आदि कर्मचारी थे.
डुमरी.
डुमरी व इसरी के बीएसएनएल कर्मी भी मंगलवार से हड़ताल पर चले गये. बीएसएनएल के डुमरी एक्सचेंज में एसोसिएशन के शाखा सचिव रामवचन सिंह व अंचल सहायक सचिव सूरज प्रसाद सिंह के नेतृत्व में डुमरी व इसरी के बीएसएनएल कर्मियों ने बैठक कर मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर चले गये. मौके पर कोषाध्यक्ष भुनेश्वर यादव, प्रेमचंद यादव, जगदीश साव, तिलकधारी यादव, बंधन यादव, रामानंद पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version