ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच
शराब के नशे में मिला चालक, जुर्माना
गिरिडीह : नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ परिवहन विभाग व जिला पुलिस सख्त हो गयी है. मंगलवार को जिले में पहली बार ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल कर वाहन चालकों की जांच की गयी.
परिवहन विभाग व नगर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र में अभियान की शुरुआत की. जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व डीएसपी मुख्यालय प्रमोद कुमार मिश्रा की अगुआई में चलाया गया. हर बाइक से लेकर हर छोटे-बड़े वाहनों के चार दर्जन से अधिक वाहन चालकों की जांच की गयी. इस दौरान बड़ा चौक से हुट्टी बाजार की ओर आ रहे निशान टेरेना वाहन का चालक नशे में मिला. उसपर जुर्माना लगाया गया.
बिना हेलमेट-कागजात के चलने वालों पर भी कार्रवाई
जांच के क्रम में बगैर हेलमेट व कागजात के चलनेवाले बाइक चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया. ट्रिपल लोड चल रहे कई बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की गयी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम, डीटीओ कार्यालय के कर्मी विपिन कुमार, रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट के आइटी मैनेजर नितेश कुमार, आइटी असिस्टेंट साकेत भारती मौजूद थे. डीटीओ ने बताया कि अभियान आगे भी चलेगा.
ड्रंकेन ड्राइविंग पर रोक लगाना प्राथमिकता : डीटीओ
डीटीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि ड्रंकन ड्राइविंग पर रोक लगाना प्राथमिकता में है. ब्रेथ एनलाइजर से जांच का अभियान लगातार चलेगा. कहा कि लोग बगैर हेलमेट के वाहन न चलायें और कागजात भी दुरुस्त रखें.