profilePicture

बगोदर में पिता ने पुत्र को तीर से घायल किया

मां ने कहा – मानसिक रूप से बीमार है पति मंगर बिरहोरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 7:54 AM

मां ने कहा – मानसिक रूप से बीमार है पति मंगर बिरहोर

प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र की धरगुल्ली पंचायत के बिरहोर टंडा गांव में सोमवार की देर रात पिता ने अपने पुत्र को तीर मार कर घायल कर दिया़ घायल विजय बिरहोर (दस वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर लाया गया़ यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया़ घायल बालक की मां बिजली देवी ने बताया कि उसका पति मंगर बिरहोर मानसिक रूप से बीमार है़

उसने रात 12 बजे पुत्र विजय के पेट में तीर मार कर घायल कर दिया़ परिवार के अन्य सदस्यों को भी एक कमरे में बंद कर दिया था. भयवश रात को ही धरगुल्ली के मुखिया प्रकाश मंडल से मिले और घायल बच्चे को लेकर बगोदर अस्पताल पहुंचे़ बिजली देवी ने बताया कि उसे एक पुत्र विजय बिरहोर व पुत्री सविता बिरहोर है़ चिकित्सक डाॅ युनूस खान ने बताया कि बालक फिलहाल खतरे से बाहर है. उसके पेट के दाहिने हिस्से में तीर लगा है़

Next Article

Exit mobile version