राजधनवार : साइबर अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया, राजधनवार के व्यक्ति के खाते से 36 हजार रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार को जब वह रांची में थे. तभी उनके मोबाइल पर उनके खाते से पैसा निकाले जाने का मैसेज आया, जबकि एटीएम कार्ड उनके पास ही था. उन्होंने मैसेज इन्क्वायरी की तो पता चला कि रविवार व सोमवार को पांच बार में उनके खाते से 36 हजार से अधिक रुपये उड़ा लिये गये हैं.
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को देकर एटीएम से खाता संचालन बंद करने का आग्रह किया. इस बाबत धनवार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जायेगा.
