साक्षरता कर्मी महासंघ की कमेटी गठित

निमियाघाट : झारखंड राज्य साक्षरता कर्मी महासंघ की बैठक बुधवार को डुमरी प्रखंड परिसर में हुई. सर्वसम्मति से साक्षरता कर्मी की डुमरी इकाई का गठन किया गया. कमेटी में अर्चना कुमरी को अध्यक्ष, लालमोहन महतो व उत्तीमचंद महतो को उपाध्यक्ष, राजू कुमार को सचिव, वीणा देवी, मालो देवी व नकुल महतो को सहायक सचिव, मीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 8:30 AM
निमियाघाट : झारखंड राज्य साक्षरता कर्मी महासंघ की बैठक बुधवार को डुमरी प्रखंड परिसर में हुई. सर्वसम्मति से साक्षरता कर्मी की डुमरी इकाई का गठन किया गया. कमेटी में अर्चना कुमरी को अध्यक्ष, लालमोहन महतो व उत्तीमचंद महतो को उपाध्यक्ष, राजू कुमार को सचिव, वीणा देवी, मालो देवी व नकुल महतो को सहायक सचिव, मीना देवी को कोषाध्यक्ष, मालती देवी को उप कोषाध्यक्ष, तिलकचंद महतो को संगठन समन्यवक, अजय कुमार रजक को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी समेत मो. रियाजुद्दीन, मितल रविदास, अशोक कुमार, पूजा देवी, अनीता देवी, ममता कुमारी, चमेली देवी, प्रमेश्वर महतो को कार्यकारिणी सदस्य पद चुना गया.
बैठक में साक्षरता कर्मी महासंघ का निबंधन कराने व राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने का भी निर्णय हुआ. खाता का संचालन अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष में से किसी दो पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से कराने का निर्णय हुआ. बैठक में शबनम खातून, पूजा देवी, अनीता देवी, रूपलाल महतो, रविकांत, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version