ट्रेन की चपेट में आने से की-मैन की मौत

डुमरी : धनबाद-गया रेलखंड पर चैगड़ो हॉल्ट के समीप बुधवार की सुबह यात्री ट्रेन की चपेट में आने से एक की-मैन की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर गोमो जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद ले गयी. मृतक सुरेश यादव बगोदर थाना क्षेत्र के बेको का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 8:31 AM
डुमरी : धनबाद-गया रेलखंड पर चैगड़ो हॉल्ट के समीप बुधवार की सुबह यात्री ट्रेन की चपेट में आने से एक की-मैन की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर गोमो जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद ले गयी. मृतक सुरेश यादव बगोदर थाना क्षेत्र के बेको का रहने वाला था.
उसकी कुछ माह पूर्व ही की-मैन के पद पर नौकरी हुई थी. एलारजेस स्किम के तहत अपने पिता डालो यादव के स्थान पर की-मैन के पद पर उनकी बहाली हुई थी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह सात बजे सुरेश यादव चैगड़ो हॉल्ट के समीप अप लाइन में ट्रैक निरीक्षण कर रहा था़ अप लाइन में ट्रेन आता देख वह डाउन लाइन में चला गया़
इसी दौरान सुरेश डाउन लाइन में गुजर रही 070008 डाउन हैदराबाद एक्सप्रेस यात्री ट्रेन की चपेट में वह आ गया. इधर बगोदर के जिप सदस्य गजेंद्र महतो घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे और सुरेश की मौत पर दुख प्रकट करते हुए रेलवे अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है. घटना की पुष्टि पारसनाथ स्टेशन के प्रबंधक बी दूबे ने की है.

Next Article

Exit mobile version