ज्वेलर्स दुकान से दस हजार नकदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात की चोरी

बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा मुख्य बाजार में थी दुकान चोरों ने शटर व अलमीरा का लॉक तोड़कर दिया घटना को अंजाम बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा मुख्य बाजार स्थित भुनेश्वर सोनार की जेवरात की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार नकदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 8:32 AM
बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा मुख्य बाजार में थी दुकान
चोरों ने शटर व अलमीरा का लॉक तोड़कर दिया घटना को अंजाम
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा मुख्य बाजार स्थित भुनेश्वर सोनार की जेवरात की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार नकदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की रात की है. सूचना पाकर बगोदर-सरिया के एसडीपीओ दीपक शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव पोद्दार तथा बिरनी थाना प्रभारी रामशंकर पटेल जेवरात दुकान पहुंचे और घटना की जानकारी ली. भुक्तभोगी भुवनेश्वर सोनार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को वह करीब सात बजे दुकान को बंद कर घर चला गया था.
बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे उसके बड़े भाई बहादुर सोनार को चौकीदार ने फोन पर सूचना दी कि आपके भाई की दुकान का शटर खुला हुआ है. इसके बाद बड़े भाई ने उसे सूचित किया. दुकान पर पहुंचकर उसने देखा तो शटर व अलमीरा का ताला टूटा हुआ मिला, वहीं अलमीरा में रखे सोने-चांदी से निर्मित करीब आठ लाख के जेवरात तथा दस हजार नकदी गायब मिले. भुक्तभोगी ने कहा कि दुकान में 150 ग्राम सोने के जेवरात व पांच किलो चांदी के जेवरात था.
इधर, चोरों ने आर्टिफिशियल जेवरात को छोड़ दिया. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. चोरों ने दुकान में लगे सात ताले को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है. मामले के उद‍्भेदन के लिए फिंगर एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version