7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी 358 पैक्स होंगे हाइटेक–

जिले के सभी 358 पैक्स होंगे हाइटेक–पहल. नाबार्ड से दिलाया जायेगा अनुदान, निष्क्रिय पैक्सों में होगा अध्यक्ष का चुनावइंट्रो : किसानों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए जिले के सभी 358 पैक्स को हाइटेक करने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. नाबार्ड से कंप्यूटर आदि की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा निष्क्रिय पैक्सों […]

जिले के सभी 358 पैक्स होंगे हाइटेक–पहल. नाबार्ड से दिलाया जायेगा अनुदान, निष्क्रिय पैक्सों में होगा अध्यक्ष का चुनावइंट्रो : किसानों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए जिले के सभी 358 पैक्स को हाइटेक करने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. नाबार्ड से कंप्यूटर आदि की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके अलावा निष्क्रिय पैक्सों में अध्यक्ष का चुनाव कराकर उक्त पैक्सों को सक्रिय भी किया जायेगा. गिरिडीह. कृषि को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से जिले भर में संचालित प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) को अब हाइटेक किया जायेगा. जिले के सभी 358 पैक्सों आधुनिक सुविधाओं से लैस कर कार्यों में तेजी लायी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार के साथ-साथ सहकारिता विभाग ने भी सक्रिय पहल शुरू कर दी है. अब तक शिथिल पड़े सभी पैक्सों को भी सक्रिय किया जायेगा. इसके अलावा जिन-जिन पैक्सों में चुनाव की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वहां चुनाव कराकर उसे एक्टिव किया जायेगा. पैक्सों को फंड की व्यवस्था कर उसे दुरुस्त भी किया जायेगा. नाबार्ड से कंप्यूटर आदि की व्यवस्था करायी जायेगी. इसके लिए प्रत्येक पैक्स को एक लाख 25 हजार रुपये मुहैया कराया जायेगा. उक्त राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी. पैक्सों को ऑन-लाइन व डिजिटल करने के लिए इंटरनेट की भी व्यवस्था करायी जायेगी. 123 पैक्स ही हैं एक्टिवगिरिडीह जिले में कुल 358 पैक्स संचालित हैं. 358 पैक्सों में वर्तमान में मात्र 123 पैक्स ही एक्टिव है. इन एक्टिव पैक्सों में से 47 पैक्सों को इस बार धान अधिप्राप्ति में शामिल कर उन्हें किसानों से धान क्रय करने का आदेश मिला है. शेष 235 पैक्स के प्रबंधक और अध्यक्षों को पैक्स के संचालन में कोई रुचि नहीं है और न यह पैक्स धरातल पर कहीं दिख रहे हैं. इन पैक्सों के बारे में पंचायत के ग्रामीणों को भी जानकारी नहीं है, लेकिन अब इन सभी पैक्सों को पुनर्जीवित करने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है. इधर, एमडी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिले के सभी पैक्सों को एक्टिव करने और उन्हें डिजिटल सेवा से जोड़ने के लिए पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधक से प्रोपोजल मांगा है. निष्क्रिय पैक्सों में होंगे चुनावइधर विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में निष्क्रिय पैक्सों को गतिशील करने के लिए वहां अध्यक्ष का चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चुनाव कराने के बाद वहां सभी तरह की व्यवस्था कर सक्रिय किया जायेगा. बताया जाता है कि बीते दिनों चतरा में आयोजित बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पैक्सों को क्रियाशील बनाने और उससे सीधे तौर पर किसानों को जोड़ने के लिए ग्रामीणों से बजट बनवाने का निर्देश दिया था. किसानों को क्या चाहिए इसके लिए उनलोगों से ही बजट बनाने में सहयोग लेने की बात कही गयी थी. जिसके बाद इन सभी पैक्सों को सक्रिय करने की कवायद तेज कर दी गयी है.क्या कहते हैं एमडीइधर एमडी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा है कि जिले में संचालित सभी 358 पैक्सों को सक्रिय किया जायेगा. सभी पैक्सों को सवा-सवा लाख रुपये कंप्यूटर आदि की खरीदारी के लिए नाबार्ड से अनुदान दिलाया जायेगा. इसके लिए नाबार्ड के अधिकारी से भी बात हो गयी है. निष्क्रिय पैक्सों को सक्रिय करने के लिए संबंधित पैक्सों से प्रोपोजल भी मांगा गया है. बहुत जल्द सभी पैक्स धरातल पर सक्रिय दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें