-साइबर अपराधियों का सामाजिक बहष्किार करें : महेश्वर
-साइबर अपराधियों का सामाजिक बहिष्कार करें : महेश्वर गिरिडीह. जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार की ओर से बेंगाबाद प्रखंड की गोलगो पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. पैनल अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद सिंह ने लोगों को उनके अधिकार के प्रति सजग रहने की अपील की. उन्होंने बताया कि अगर कोई साइबर अपराधी […]
-साइबर अपराधियों का सामाजिक बहिष्कार करें : महेश्वर गिरिडीह. जिला विधिक सेवाएं प्राधिकार की ओर से बेंगाबाद प्रखंड की गोलगो पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. पैनल अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद सिंह ने लोगों को उनके अधिकार के प्रति सजग रहने की अपील की. उन्होंने बताया कि अगर कोई साइबर अपराधी हो तो उसका सामाजिक बहिष्कार करें और इसकी सूचना पुलिस को दें. पैनल अधिवक्ता ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की. साथ ही कहा कि हर हाल में अपने बच्चों को विद्यालय भेजें तथा सरकारी लाभ प्राप्त करें. अंधविश्वास में आकर ओझा-गुणी तथा योगी-फकीर की बातों में न आयें. ये लोग समाज में अशांति पैदा कर डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का काम करते हैं. कार्यक्रम में सुनील कुमार वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, विनोद वर्मा, टेको रविदास, उषा कुमारी, अंजली देवी, पूनम भदानी, संतोष पाठक, राजकुमार पाठक, रवि राज प्रियदर्शी के अलावा स्थानीय मुखिया धनेश्वरी देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर रविदास मौजूद थे.