Giridih News:मवेशियों से लदे 11 पिकअप वाहन जब्त, जांच के बाद छोड़ा
Giridih News:डुमरी पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी-गिरिडीह पथ पर जामतारा स्थित बैरियर के पाश मवेशियों से लदा 11 पिकअप वाहन पकड़ा. जांच में वाहन में लदे पशुओं के दुधारू होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने रविवार को सभी वाहनों को छोड़ दिया.
डुमरी पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी-गिरिडीह पथ पर जामतारा स्थित बैरियर के पाश मवेशियों से लदा 11 पिकअप वाहन पकड़ा. जांच में वाहन में लदे पशुओं के दुधारू होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने रविवार को सभी वाहनों को छोड़ दिया. बताया जाता है कि शनिवार की रात डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान गिरिडीह के रास्ते बिहार से आ रही मवेशियों से लदे 11 वाहनों को पुलिस शक के आधार पर पकड़कर थाना ले गयी. रविवार को पशुओं की चिकित्सीय जांच करायी गयी. मवेशियों को दुधारू होने की पुष्टि और बिहार के विभिन्न पशु मंडियों से खरीदारी की रसीद दिखाने के बाद पुलिस ने सभी वाहनों को छोड़ दिया. इस दौरान वाहन चालक व वाहन में साथ चल रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि वाहन में दुधारू गाय लोड. इन्हें इसरी, तोपचांची व धनबाद के खटालों में ले जाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है