सरिया : 400 रुपये में तीन सेट पोशाक देने पर सहमति बनी

सरिया. बगोदर-सरिया अनुमंडल सभागार में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान 400 रुपये में सरकारी स्कूल के बच्चों को तीन सेट पोशाक देने पर सहमति बनी. पूर्व में सरकार द्वारा मात्र दो सेट ही पोशाक दी जाती थी. बैठक में कई वस्त्र विक्रेता 400 रुपये में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 8:36 AM
सरिया. बगोदर-सरिया अनुमंडल सभागार में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान 400 रुपये में सरकारी स्कूल के बच्चों को तीन सेट पोशाक देने पर सहमति बनी. पूर्व में सरकार द्वारा मात्र दो सेट ही पोशाक दी जाती थी. बैठक में कई वस्त्र विक्रेता 400 रुपये में तीन सेट पोशाक देने के लिए तैयार हो गये है़ इसको लेकर इसरी बाजार के ग्रामीण विकास केंद्र, सरिया बाजार स्थित प्रियंका ड्रेसेस, अजीत चरण मेसर्स बिरनी, तथा एक अन्य दुकानदार का चयन किया गया है.
मंगलवार को बैठक का नेतृत्व बगोदर-सरिया एसडीएम पवन कुमार मंडल ने किया़ मौके पर बगोदर बीडीओ प्रीति किस्कू, बिरनी बीडीओ पप्पू रजक, सरिया बीडीओ शशि भूषण वर्मा समेत तीनों प्रखंडों के बीइओ, सीआरपी व कई कपड़ा दुकानदार मौजूद थे. एसडीएम पवन कुमार मंडल ने कहा कि अखबारों में पोशाक की गुणवत्ता व मूल्य में भारी गड़बड़ी की बात उजागर हुई थी, वहीं कई शिकायत भी मिली थी़ इस तरह की शिकायत दुबारा न मिले़ अब पोशाक की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. 20 जनवरी तक सभी विद्यालयों में पोशाक वितरण कराने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version