बगोदर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह मढ़ला जीटी रोड पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एकयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की शाम छह बजे की है. बगोदर थाना क्षेत्र के कुसमर्जा निवासी […]
बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह मढ़ला जीटी रोड पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एकयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार की शाम छह बजे की है.
बगोदर थाना क्षेत्र के कुसमर्जा निवासी शाहिद आंसरी दोस्तों के साथ डुमरी से बाइक से कुसमर्जा बरवाडीह जा रहा था. इसी बीच मढ़ला गोपालडीह जीटी रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. घटना में शाहिद अंसारी 20 वर्ष (पिता सिराज अंसारी) व शाकिल अंसारी 18 वर्ष (पिता सकुरुद्दीन अंसारी) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दानिश अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटनास्थल पहुंची. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये.
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया. जामस्थल पर प्रमुख मुश्ताक अंसारी, माले नेता पूरन कुमार महतो, समेत अन्य लोग शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगी थी. बताया जाता है कि सभी युवक डुमरी से क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे.