नक्सल बंद का असर, मोबाइल टावर उड़ाया- पोस्टरबाजी की

गिरिडीह : आज नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है बंद के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. माओवादियों ने जहां शहर से सटे इलाके में पोस्टरबाजी की है . मुफस्सिल थाना इलाके के लेदा में टावर उड़ा दिया है. मंगलवार की मध्य रात्रि को नक्सलियों का दस्ता लेदा से सटे मिर्जाडीह पहुंचा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 12:43 PM

गिरिडीह : आज नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है बंद के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. माओवादियों ने जहां शहर से सटे इलाके में पोस्टरबाजी की है . मुफस्सिल थाना इलाके के लेदा में टावर उड़ा दिया है. मंगलवार की मध्य रात्रि को नक्सलियों का दस्ता लेदा से सटे मिर्जाडीह पहुंचा और वहां पर लगे मोबाइल टावर में विस्फोट कर दिया.

इस विस्फोट से टावर क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. बुधवार की सुबह लगभग ढाई बजे नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया. पोस्टर में ऑपरेशन ग्रीन हंट व अभियान 2017 के खिलाफ नारेबाजी की गई है. वहीं पुलिस के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाला गया है.