जमुआ : बीते दिनों हाइवा की चपेट में आकर घायल एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान धनबाद में हो गयी. बता दें कि 18 दिसंबर को जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग पौड़इया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में चरघरा-नावाडीह निवासी दशरथ विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दुर्घटना की खबर पाकर सअनि नरेश यादव ने घायलों को इलाज कराने के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा था. जहां से चिकित्सकों ने दशरथ विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया था.
इलाज के दौरान मंगलवार देर रात को दशरथ विश्वकर्मा की मौत हो गयी. इधर, दशरथ विश्वकर्मा की मौत की खबर सुनकर जरीडीह मुखिया रमेश कुमार कुशवाहा, पंसस गीता देवी, विनोद राय, पिंकी देवी, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, उप मुखिया दिनेश विश्वकर्मा, समाजसेवी फाल्गुनी यादव, सुनील वर्मा आदि मृतक के परिजनों से मिले और ढांढ़स बंधाया.