बभनटोली समेत कई मुहल्लों को मिला पानी, खुशी की लहर

गिरिडीह : नगर पर्षद द्वारा शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के तत्परता से कार्य किया जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा बुधवार को बड़ा चौक समेत आस-पास के क्षेत्र में मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य न सिर्फ पूरा कर लिया गया है. बल्कि बुधवार की शाम को हुट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 6:06 AM

गिरिडीह : नगर पर्षद द्वारा शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के तत्परता से कार्य किया जा रहा है. नगर पर्षद द्वारा बुधवार को बड़ा चौक समेत आस-पास के क्षेत्र में मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य न सिर्फ पूरा कर लिया गया है.

बल्कि बुधवार की शाम को हुट्टी बाजार स्थित जलमीनार से पेयजलापूर्ति भी शुरू की गयी. इससे हुट्टी बाजार, बड़ा चौक, लक्ष्मी मुहल्ला, महावीर गली समेत आसपास के मुहल्लों के अलावा टुंडी रोड में बाभनटोली मोड़ तक पानी पहुंच गया है. पेयजलापूर्ति शुरू होने से उक्त मुहल्लों के लोगों में हर्ष है.

मालूम हो कि प्रभात खबर ने गिरिडीह में व्याप्त पेयजल समस्या पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. शहरी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या को देखते हुए नगर पर्षद के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पेयजल समस्या को दूर करने में जुट गये थे. नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने स्वयं खड़े होकर शहर में मिसिंग पाइप लाइन को जुड़वाने का काम करवाया. हटिया जलमीनार से पेयजलापूर्ति शुरू करवाने के बाद नप के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि नप शहर में व्याप्त पेयजल समस्या को दूर करने को लेकर काफी गंभीर है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को बड़ा चौक व आसपास के मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य पूरा होते ही हटिया जलमीनार से पेयजलापूर्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे वार्ड नंबर 23, 24, 25, 26, 29 के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी मुहल्लों में पानी पहुंच गया है. हटिया जलमीनार से प्रतिदिन सुबह और शाम को 20-20 लाख लीटर पानी छोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाभनटोली, बरवाडीह, पुलिस लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में मिसिंग पाइप लाइन को जोड़ने का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version