चढ़ते पारे के साथ महंगे हुए फल

चुनाव व लग्‍नके कारण फलों के दामों में हो रही है बढ़ोतरी गिरिडीह : चढ़ते पारे के साथ ही फलों के दाम भी चढ़ने लगे है. फलों के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की जेबें भी ढीली हो रही है. इससे लोगों का बजट भी गड़बड़ा गया है. हालांकि तरबूजा, खीरा, ककड़ी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 6:06 AM

चुनाव व लग्‍नके कारण फलों के दामों में हो रही है बढ़ोतरी

गिरिडीह : चढ़ते पारे के साथ ही फलों के दाम भी चढ़ने लगे है. फलों के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की जेबें भी ढीली हो रही है. इससे लोगों का बजट भी गड़बड़ा गया है. हालांकि तरबूजा, खीरा, ककड़ी, बेल समेत अन्य प्रकार के मौसमी फलों के बाजार में आ जाने से लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है.

मई-जून में बढ़ जाती है फलों की खपत : गरमी की तपिश से बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थो के साथ ही फलों का भी उपयोग करने लगते हैं. वहीं मई व जून में शादी-विवाह का भी दौर शुरू हो जाता है. इसी कारण मई-जून में फलों की खपत बढ़ जाती है. जबकि इस मौसम में सेब, अंगूर, संतरा, मौसमी समेत कई ऐसे फल है जिसकी पैदावार नहीं होती है. फल विक्रेताओं के अनुसार फलों का कम उत्पादन और अधिक खपत होने के कारण ही फलों की कीमत भी बढ़ जाती है.

Next Article

Exit mobile version