मोबाइल पर हुआ प्यार ग्रामीणों ने कराया विवाह
बेंगाबाद/जमुआ : प्यार करने वाले कभी डरते नहीं और जो डरते हैं, वे प्यार करते नहीं वाली कहावत चरितार्थ हुई है. मामला बेंगाबाद थाना अंतर्गत ताराटांड़ निवासी नरेश रजक के पुत्र अजय कुमार का है. अजय की मुलाकात एक वर्ष पूर्व तितू रजक की 18 वर्षीया पुत्री पार्वती से एक शादी समारोह में हुई. अजय […]
बेंगाबाद/जमुआ : प्यार करने वाले कभी डरते नहीं और जो डरते हैं, वे प्यार करते नहीं वाली कहावत चरितार्थ हुई है. मामला बेंगाबाद थाना अंतर्गत ताराटांड़ निवासी नरेश रजक के पुत्र अजय कुमार का है. अजय की मुलाकात एक वर्ष पूर्व तितू रजक की 18 वर्षीया पुत्री पार्वती से एक शादी समारोह में हुई. अजय जमुआ प्रखंड अंतर्गत बरहमोरिया गांव गया हुआ था. वहां दोनों की नजरें चार हुई और मोबाइल से दोनों ने प्यार का इजहार कर डाला. इसी दौरान अजय सूरत काम करने के लिए चला गया.
पार्वती ने विरोध करते हुए कहा कि अगर सच में प्यार करते हो, तो मेरे घर आओ. अजय ने आव न ताव देखा, ट्रेन पकड़ कर बीती रात पार्वती से मिलने बरहमोरिया गांव आ पहुंचा. जब ग्रामीणों को दोनों के प्यार की जानकारी मिली तब ग्रामीणों ने नवडीहा स्थित शिव मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया. इस दौरान ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा पेपर पर दोनों ने हस्ताक्षर भी किया. मौके पर ओम प्रकाश महतो, विनोद साव, उमेश कुमार साव, जितेंद्र साव, दीपक कुमार, सुजीत कुमार साहू, बिहारी महतो, प्रदीप कुमार, सुधीर साहू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.