एचटी तार गिरा, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे
गांडेय : मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे गिरिडीह-गांडेय मार्ग पर बैदाडीह के पास अचानक एचटी तार टूट कर सड़क पर गिर गया. इस दौरान स्कूल जा रहे कई बच्चे विद्युत तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. आनन फानन में विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली कटवायी गयी और फिर ग्रामीणों ने तार […]
गांडेय : मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे गिरिडीह-गांडेय मार्ग पर बैदाडीह के पास अचानक एचटी तार टूट कर सड़क पर गिर गया. इस दौरान स्कूल जा रहे कई बच्चे विद्युत तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. आनन फानन में विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली कटवायी गयी और फिर ग्रामीणों ने तार को सड़क से उठा कर किनारे किया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह संत जोहन ब्रिटो व निर्मला कन्या विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे.
इसी क्रम में शिव मंदिर स्थित ट्रांसफॉर्मर के पास एचटी तार गिर गया. इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ राणा ने बताया कि सड़क किनारे से गया एचटी तार काफी जजर्र है. इसे कई स्थान पर किसी तरह जोड़ कर खींचा गया है. कहा कि शिवमंदिर के पास आये दिन एचटी तार टूट कर गिरता रहा है. उन्होंने जजर्र तार को बदलने की मांग की है.