मामला प्लस टू उवि कुम्हरलालो का
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कुम्हरलालो में संचालित प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर नवम कक्षा के नामांकन के दौरान विद्यार्थी से अवैध वसूली का आरोप लगाया. कहा गया कि अवैध रूप से तीन सौ बीस रुपये तक की राशि वसूल की जा रही है.
बताया जाता है कि कुछ विद्यार्थी ने नामांकन के लिए रकम वसूली की शिकायत स्थानीय मुखिया से की. इसी शिकायत पर बुधवार को मुखिया रूपनी देवी की उपस्थिति मे कई लोग बुधवार को उक्त विद्यालय आ पहुंचे और जम कर भड़ास निकाली. लोगों ने विद्यालय के प्राचार्य पर ही आरोप मढ़ा.
आक्रोशित लोगों ने कहा कि प्राचार्य की जानकारी के बगैर ऐसा नहीं हो सकता. लोगों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग कर डाली. मामले में प्राचार्य पर आरोप लगता देख विद्यालय के लिपिक ने लोगों से माफी मांगी. लोगों ने मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य को डीएसइ के पास चलने को कहा. इस पर प्राचार्य तैयार नहीं हुए. इसके बाद लोगों ने विद्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया. इस संदर्भ में विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष वर्णवाल ने कहा कि यहां की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. जिले के उपायुक्त व विधायक को भी यहां की हालत से पूर्व में अवगत कराया जा चुका हैं. दोनों ने व्यवस्था सुधारने के लिए कई दफा निर्देश भी दिया, लेकिन स्थिति जस की तस है. ऐसे में विद्यालय में तालाबंदी छोड़ दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है.
इधर मामले पर प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि प्रावधान के अनुसार नामांकन फीस लिया जाता रहा है. इस बार पंजीयन शुल्क भी लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा विद्यालय में राजनीति की जा रही है.