सहिया की भूमिका अहम

फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम की एससीएमओ ने की समीक्षा, कहा सरायकेला : स्थानीय सीएस कार्यालय में एसीएमओ डॉ एसके झा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों संग बैठक कर परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में विगत वर्ष 2013-14 में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य व उपलब्धि की जानकारी लिया गया और वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 6:09 AM

फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम की एससीएमओ ने की समीक्षा, कहा

सरायकेला : स्थानीय सीएस कार्यालय में एसीएमओ डॉ एसके झा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों संग बैठक कर परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की. बैठक में विगत वर्ष 2013-14 में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य व उपलब्धि की जानकारी लिया गया और वित्तीय वर्ष में 2014-15 में कैसे इससे प्रभावी ढंग से शुरू कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल किया जाय, इस पर चरचा किया गया.

बैठक में एसीएमओ डॉ झा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहिया का अहम रोल है. सहिया इस कार्यक्रम के तहत गांव गांव में योग्य दंपति को जागरूक करने का काम करेगी. साथ ही प्रेगनेंसी किट व अन्य परिवार नियोजन के साधन जैसे कंडोम, गर्भनिरोधक गोली व अन्य सहिया के पास रहेंगे. बैठक में कहा गया कि प्रसुति के बाद कॉपर टी लगाने के लिए महिला को प्रोत्साहित करने वाली सहिया को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में 150 रुपये दिये जायेंगे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विजय कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version