गिरिडीह कॉलेज के दो सहायक प्रोफेसर पर हमला, ABVP के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ बलभद्र सिंह व नीतेश कुमार पर बुधवार की रात करीब 9.30 बजे हमला कर छिनतई की गयी. गुरुवार को भुक्तभोगी के साथ कॉलेज के कई प्रोफेसर व कर्मी मुफस्सिल थाना पहुंचे और पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार झा को आवेदन सौंपा. सहायक प्रोफेसर डॉ बलभद्र ने थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 8:20 PM

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ बलभद्र सिंह व नीतेश कुमार पर बुधवार की रात करीब 9.30 बजे हमला कर छिनतई की गयी. गुरुवार को भुक्तभोगी के साथ कॉलेज के कई प्रोफेसर व कर्मी मुफस्सिल थाना पहुंचे और पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार झा को आवेदन सौंपा. सहायक प्रोफेसर डॉ बलभद्र ने थाना को दिये आवेदन में अभाविप के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, रुपया व सोने की चेन छीनने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

पहले कार से मारा धक्का, गिरने पर डंडे से किया प्रहार
आवेदन में डॉ बलभद्र ने कहा है कि 10 जनवरी को गिरिडीह कॉलेज में छात्र संघ चुनाव था. परिणाम घोषित होने के बाद अन्य प्रोफेसर व कर्मी के साथ वे रात 9.30 बजे अपने निवास स्थान के लिए कॉलेज से निकले. वह और सहायक प्रोफेसर नीतेश कुमार एक ही बाइक पर थे. वे लोग रेलवे डायवर्सन के पास पहुंचे ही थे की उनकी बाइक को पीछे से एक कार ने धक्का मार दिया, जिससे वे लोग जमीन पर गिर गये. जमीन पर गिरते ही कार से उतरे तीन लोगों ने गाली देते हुए लात व डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया. उनका पर्स छीन लिया, पर्स में लगभग 2500 रुपये व आधार कार्ड था, जबकि नीतेश के गले से सोने की चेन (लगभग 15 ग्राम का) भी छीन लिया.
रंगदारी मांगने का भी आरोप
डॉ बलभद्र ने कहा कि हमलावरों ने रंगदारी की भी मांग की और कहा कि बाहर से आकर नौकरी करते हो तो 10-10 हजार रुपये की रंगदारी देनी होगी. हमलावरों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं करने की धमकी भी दी. डॉ बलभद्र का कहना है कि उन पर हमला करने वालों में पीयूष सिन्हा व विक्रम राय को वे लोग पहचानते हैं, जबकि इन हमलावरों के साथ बाइक पर सवार 8-10 अज्ञात लोग भी थे. कहा कि जिन हमलावरों को वे पहचानते हैं उनका संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से है.
अनुसंधान के बाद होगी कार्रवाई : एसडीपीओ
मामले पर सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कहा कि सहायक प्रोफेसर ने आवेदन दिया है, जिसमें कुछ लोगों पर मारपीट, छिनतई करने समेत कई आरोप लगाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. अनुसंधान के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
साजिश के तहत लगाया गया गलत आरोप : रंजीत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य सह सीनेट सदस्य रंजीत राय ने अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लगाये गये आरोप को साजिश बताया. कहा कि गिरिडीह कॉलेज के कई प्रोफेसर अभाविप को हराने में जुटे थे और चुनाव के दौरान सहायक प्रोफेसर नीतेश कुमार ने अभाविप के खिलाफ प्रचार भी किया. वहीं चुनाव से पूर्व उनके कार्यकर्ताओं का कॉलेज में उपस्थिति भी कम दिखाने का प्रयास किया. इसके बावजूद अभाविप ने गिरिडीह कॉलेज की चारों सीटों पर जीत दर्ज की. इस जीत से ये लोग बौखला गये और झूठा मुकदमा दर्ज कराया. श्री राय ने कहा कि उनके कार्यकर्ता पीयूष व विक्रम को फंसाने की भी साजिश की गयी है. पुलिस जांच करेगी तो सच्चाई खुद ही सामने आ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version