– जगह को लेकर हुआ था विवाद
– घटना झारखंड धाम मंदिर परिसर के पास की
– एक आरोपी गिरफ्तार
– पथराव में पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
परसन/जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडधाम मंदिर परिसर के निकट सोमवार की अहले सुबह एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गयी. घटना से बौखलाये मृतक के गांव वाले झारखंडधाम आ पहुंचे और यहां पर हत्या के आरोपी को पकड़ कर अपने साथ मृतक के गांव परसन ले गये. बाद में मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में पुलिस निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार घायल हो गये.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडधाम मंदिर परिसर से सटे एक स्थान पर सब्जी बेचने के लिए परसन गांव के धर्मदेव महतो पहुंचे थे. इस दौरान झारखंडी गांव के सुनील कुमार वर्मा के साथ जगह को लेकर उनकी बहस शुरू हो गयी. बात बढ़ी तो सुनील ने धर्मदेव महतो को पीट दिया. इसमें मध्य विद्यालय तुलसीडीह के प्रधानाध्यापक बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने उसका साथ दिया. पिटाई से धर्मदेव महतो की मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों और गांव वालों को लगी तो वे लोग झारखंडधाम पहुंच आये.
यहां पर आरोपी सुनील कुमार वर्मा को लोगों ने पकड़ लिया और अपने साथ परसन गांव ले गये. इस बीच मामले की जानकारी हीरोडीह थाना प्रभारी मनोज कुमार को लगी. थाना प्रभारी ने पूरी स्थिति की जानकारी एसडीपीओ राजकुमार मेहता व एसडीओ भोगेंद्र ठाकुर को दी. स्थिति को देखते हुए एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार, जमुआ बीडीओ विकास कुमार राय, जमुआ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू दल-बल के साथ झारखंडधाम पहुंचे. पता चला कि शव व आरोपी को परसन गांव के लोग अपने साथ ले गये हैं. इसके बाद प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परसन गांव पहुंचे.
शव को कब्जे में लेने के लिए प्रयास किया गया तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा आरोपी को पब्लिक को सुपुर्द करने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इस घटना में पुलिस निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार के सिर पर चोट लगी. वहीं ग्रामीणों ने बीडीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान धनवार थाना के एएसआई रामबली सिंह और एक अन्य पुलिस जवान को भी चोट आयी. बाद में किसी तरह हत्यारोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. घटना में मारे गये धर्मदेव महतो के परिजनों को सरकारी लाभ देने की घोषणा बीडीओ विकास कुमार राय ने की. कहा कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, इंदिरा आवास तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी.
बॉक्स-
दो लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
मृतक धर्मदेव महतो की पत्नी खेमिया देवी के आवेदन के आधार पर झारखंडी गांव के सुनील कुमार वर्मा एवं बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.