–व्यवसायी को धमकी देने वाला मोबाइल नंबर निकला गिरिडीह का

–व्यवसायी को धमकी देने वाला मोबाइल नंबर निकला गिरिडीह का नगर थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी30 जनवरी को व्यवसायी को दुकान के बाहर गिरा मिला था धमकी भरा पत्रपांच फरवरी को फोन करके दो करोड़ की मांगी थी लेवीगिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला के व्यवसायी नवीन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 12:00 AM

–व्यवसायी को धमकी देने वाला मोबाइल नंबर निकला गिरिडीह का नगर थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी30 जनवरी को व्यवसायी को दुकान के बाहर गिरा मिला था धमकी भरा पत्रपांच फरवरी को फोन करके दो करोड़ की मांगी थी लेवीगिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला के व्यवसायी नवीन कुमार जायसवाल को धमकी देने वाला मोबाइल नंबर गिरिडीह का ही निकला है. व्यवसायी को धमकी दिये जाने के बाद पुलिस लगातार उस मोबाइल नंबर के टॉवर लॉकेशन एवं मोबाइल नंबर के धारक समेत अन्य अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है. बुधवार को नगर थाना में व्यवसायी जायसवाल की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने पुअनि सोनू कुमार चौधरी को मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. थाना में दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी ने कहा है कि 30 जनवरी की दोपहर एक बजे एक धमकी भरा पत्र दुकान के दरवाजे के सामने गिरा पड़ा था. पत्र में दो करोड़ लेवी की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर उसके पुत्र, पुत्री और उसे जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद फिर पांच फरवरी की सुबह लगभग 10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और दो करोड़ रुपये की मांग की गयी. भेलवाघाटी में पैसा पहुंचाने के लिए कहा गया. नहीं पहुंचाने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी है. बॉक्स : क्या लिखा है पत्र मेंव्यवसायी को मिले हाथ से लिखे धमकी भरे पत्र में लिखा है, एक सूचना ध्यान से पढ़ें, हमारी मांग है दो करोड़ रुपये. हमारी मांग पूरा करें और नहीं तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे.तुम्हारी पूरी जन्मकुंडली हमारे पास है,अब तुम्हारे परिवार को कोई नहीं बचा सकता है. पत्र पढ़ने से ही ऐसा लगता है कि किसी शरारती तत्व का कार्य कार्य है.शरारती तत्वों की लग रही करतूत : इंस्पेक्टर पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि प्रथम द्ष्टया यह मामला शारारती तत्वों की करतूत लगता है. वैसे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गयी है. जिस नंबर से व्यवसायी को धमकी दी गयी थी उसका कॉल डिटेल्स व लोकेशन निकाला गया है जो गिरिडीह का है.जल्द ही मामले का उद्भेदन लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version