Jharkhand : माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी, 7 नक्सली गिरफ्तार, हथियार और 300 आधार कार्ड जब्त
गिरीडीह : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला सशस्त्र पुलिस ने गिरीडीह जिले में सोमवार से अब तक मारे गये छापे के दौरान सात माओवादियों को गिरफ्तार किया. हथियारों और आयुध का जखीरा तथा 300 आधार कार्ड जब्त किये. गिरफ्तार कियेगये माओवादियों में चार पर सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस अधीक्षक […]
गिरीडीह : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला सशस्त्र पुलिस ने गिरीडीह जिले में सोमवार से अब तक मारे गये छापे के दौरान सात माओवादियों को गिरफ्तार किया. हथियारों और आयुध का जखीरा तथा 300 आधार कार्ड जब्त किये. गिरफ्तार कियेगये माओवादियों में चार पर सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है.
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि छापे अकबकी गांव में मारे गये. छापे के दौरान एके-47 और इंसास राइफल्स समेत 13 आग्नेयास्त्र जब्तकियेगये. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारकियेगये माओवादियों में से सुनील मांझी के सिर पर 25 लाख, गीता के सिर पर 15 लाख, चार्ली उर्फ शेखर और सोहन भैया के सिर पर पांच-पांच लाख का इनाम था.
एसपी ने बताया कि एके-47 राइफल, इंसास और एसएलआर राइफल, हथगोले और भारी मात्रा में कारतूस के साथ ही 300 से ज्यादा आधार कार्ड जब्तकियेगये हैं. इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड जब्त होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि छापे अभी भी जारी हैं.