झारखंड : अलग – अलग समुदाय से थे प्रेमी युगल, प्यार नहीं पहुंचा मुकाम तो ट्रेन से कटकर दी जान

सरिया : थाना क्षेत्र के केशवारी ब्लॉक हॉल्ट मे सुबह 4:51 बजे जोधपुर हावड़ा ट्रेन के सामने कुदकर दो प्रेमी युगल ने जान दे दी. बताया जाता है कि दोनों बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी गाव के रहने वाले थे. वहीं युवक की पहचान उसकी आधार कार्ड से की गयी. जिसका नाम सोनू यादव (18) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 11:19 AM

सरिया : थाना क्षेत्र के केशवारी ब्लॉक हॉल्ट मे सुबह 4:51 बजे जोधपुर हावड़ा ट्रेन के सामने कुदकर दो प्रेमी युगल ने जान दे दी. बताया जाता है कि दोनों बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी गाव के रहने वाले थे. वहीं युवक की पहचान उसकी आधार कार्ड से की गयी. जिसका नाम सोनू यादव (18) हैं वही लड़की की पहचान शमशाद अंसारी की पुत्री के रूप में बताया जा रहा है. जो बिरनी थाना क्षेत्र के दलांगी गांव के रहने वाली है.

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी बता रहे है कि केशवारी ब्लॉक होल्ट के पोल संख्या 350/23,350/25 अप लाईन के बीच हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से कट कर हुई है. जिसमें हजारीबाग रोड के एएसआई एन. आर रविदास ने बताया की सुबह 4:51 मे अप लाईन मे हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से कट कर आत्महत्या किया. जिसके बाद 4:51 से 7:15 तक आप लाईन की सभी ट्रेन बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version