गिरिडीह नगर निगम: बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास- शहर में भी बनायेंगे भाजपा की सरकार

गिरिडीह : केंद्र व राज्य के बाद शहर में भी भाजपा सरकार का गठन करना है. इसके लिए भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ संकल्पित होकर अपना दायित्व निभाने की जरूरत है. शहर में भाजपा की सरकार बनने पर केंद्र व राज्य की विकास योजनाओं को द्रूत गति से क्रियान्वित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 12:17 AM

गिरिडीह : केंद्र व राज्य के बाद शहर में भी भाजपा सरकार का गठन करना है. इसके लिए भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ संकल्पित होकर अपना दायित्व निभाने की जरूरत है. शहर में भाजपा की सरकार बनने पर केंद्र व राज्य की विकास योजनाओं को द्रूत गति से क्रियान्वित कर गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के लोगों को लाभांवित करने का मार्ग प्रशस्त होगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.

वह शनिवार को श्रीश्याम सेवा सदन में आयोजित भाजपा गिरिडीह नगर निगम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपाईयों में जोश भरा. साथ ही मेयर व डिप्टी मेयर पद पर विजय हासिल करने का मूलमंत्र दिया. कहा कि पहली बार दलगत आधार पर चुनाव हो रहा है. कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ विजयी लक्ष्य को हासिल करें. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. कहा कि सामाजिक जीवन के विकास व निर्माण में स्थानीय निकाय की अहम भूमिका होती है.

उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से गिरिडीह की जनता ने भाजपा सांसद व विधायक को वोट दिया उसी तरह से विश्वास है कि भाजपा के मेयर व डिप्टी मेयर प्रत्याशियों को जितायेंगे. मुख्यमंत्री ने गिरिडीह शहर को स्वच्छ बनाने के लिए गिरिडीह की जनता का नमन करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी. कहा कि प्रदेश के लगभग सभी शहर ओडीएफ(खुले में शौच मुक्त) हो चुके हैं.

दो अक्तूबर 2018 को स्वच्छ झारखंड की घोषणा कर इसे महात्मा गांधी के चरणों में सुपूर्द किया जायेगा. श्री दास ने कहा कि दीपावली तक हर घरों में बिजली पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. सरकार ने शहरी क्षेत्र का कायाकल्प किया है. नागरिक सुविधा के मद्देनजर विभिन्न विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी प्रकाश सेठ ने की. इनके अलावा गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, विधायक सह चुनाव प्रभारी राज सिन्हा, मेयर पद के प्रत्याशी सुनील पासवान सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की. धन्यवाद ज्ञापन गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने किया.
निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कुमारी भाजपा में शामिल : नगर निगम चुनाव में मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कुमारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. मुख्यमंत्री समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया. शुक्रवार को लक्ष्मी ने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील पासवान को समर्थन देने की घोषणा की थी.
रघुवर दास ने नगर निगम चुनाव को ले भाजपाइयों में भरा जोश
महिलाओं को बनाया जा रहा स्वावलंबी
सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाया जा रहा है. गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गयी हैं. नारी शक्ति ने हजारों की संख्या में शौचालय का निर्माण कराया है. मुद्रा योजना के माध्यम से राशि उपलब्ध करा महिला समूह को नैपकीन बनाने के लिए प्रेरित किया गया है. वहीं मुर्गीपालन को ले महिलाओं को हर संभव मदद की जा रही है. डिग्री के साथ-साथ हुनर देने का कार्य सरकार कर रही है.
ईमानदारी से जिम्मेदारी निभायें
मुख्यमंत्री ने पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वाह करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जीत हर हाल में प्राप्त करनी है, इसका संकल्प सबको लेना होगा. चौक-चौराहों पर गपबाजी की बजाय सिर्फ अपने प्रत्याशियों को विजयी दिलाने के लिए कार्य करें. कहा कि व्यक्ति नहीं बल्कि भाजपा चुनाव लड़ रही है. ऐसे में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराना हम सबका धर्म है. भाजपा महिला मोर्चा को भी दायित्व का बोध कराया.

Next Article

Exit mobile version