गिरिडीह : बगोदर प्रखंड के जरमुने पूर्वी पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ( पति – मिश्री पासवान) को रिश्वत लेते धनबाद की एसीबी टीम ने जरमुने पंचायत भवन से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पीसीसी पथ के निर्माण के एवज में 21,000 रुपये घूस की रकम की मांग की गयी थी. बता दें कि एसीबी रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया व मुखिया पति कृष्णानगर निवासी रामकुमार बिंद ने एसीबी से 21 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. जांच के बाद आरोप को सही पाया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में बताया गया कि बिंद को 14वें वित्त आयोग की राशि से कृष्णा नगर ट्रासफॉर्मर के पास से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर आवास तक पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य दो फेज में मिला था.
प्रथम फेज की प्राक्कलित राशि दो लाख 48 हजार एवं दूसरे फेज की राशि दो लाख 38 हजार रुपये थी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दोनों फेज की राशि 56096 रुपये और 61733 रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने के एवज में मुखिया रिश्वत मांग रही थी.