झारखंड : …जब बोकारो की किरण सहित 100 लाभुकों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़े पूरी खबर

नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह एक ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं, जहां लोगों की पहचान उनके परिश्रम व उद्यमशीलता के आधार पर बने. बुधवार को अपने आवास पर मुद्रा योजना के तहत लाभान्वित 100 लोगों से बातचीत के दौरान पीएम ने यह बात कही.पीएम ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 6:20 AM
नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह एक ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं, जहां लोगों की पहचान उनके परिश्रम व उद्यमशीलता के आधार पर बने. बुधवार को अपने आवास पर मुद्रा योजना के तहत लाभान्वित 100 लोगों से बातचीत के दौरान पीएम ने यह बात कही.पीएम ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से कहा कि हमारे यहां फिलहाल निजी और सार्वजनिक क्षेत्र है.
हमारा ध्यान पर्सनल सेक्टर पर है. उन्होंने ट्वीट करके मुद्रा योजना के कुछ लाभार्थियों का जिक्र भी किया. इसमें झारखंड के बोकारो से किरण कुमारी भी शामिल हैं.
इस दौरान मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव भी साझा किये. उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version