कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का आह्वान

लोकसभा और विधानसभा के सत्र को बाधित करने तथा देश की विकास में बाधा पहुंचाने के विरोध में गुरुवार को भाजपाइयों ने सामूहिक उपवास किया. विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष ने सदन को सुचारू रूप से नहीं चलने दिया, जिससे देश का काफी नुकसान हुआ है. जमुआ : पूर्व घोषित कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 7:10 AM
लोकसभा और विधानसभा के सत्र को बाधित करने तथा देश की विकास में बाधा पहुंचाने के विरोध में गुरुवार को भाजपाइयों ने सामूहिक उपवास किया. विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष ने सदन को सुचारू रूप से नहीं चलने दिया, जिससे देश का काफी नुकसान हुआ है.
जमुआ : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपाई गुरुवार को सामूहिक उपवास पर रहे. इसमें कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय, जमुआ व गांडेय विधायक शामिल हुए. वन रोपण कार्यालय जमुआ में आयोजित सामूहिक उपवास में सांसद श्री राय ने कहा कि पिछले कई दशक से देश के छोटे-छोटे दल यूपीए में रहकर सत्ता का सुख भोगते रहे. लोकतांत्रिक की मर्यादा का हनन किया. ऐसे छुटभैये दलों को जनता नकारेगी. कहा कि सांप्रदायिकता से बचने के लिए आज कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की जरूरत है.
यह अभियान पूरा होगा. आने वाले दिनों में भाजपा हिंदुस्तान की जनता की अपेक्षा को संपूर्ण रूप से पूरा करेगी. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव कराकर गांव कस्बे के विकास की जिम्मेवारी सीधे मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद और वार्ड सदस्यों को सौंपी. भाजपा ने नगर निगम इकाई का चुनाव मेयर एवं उप मेयर को दलगत स्तर पर कराना सुनिश्चित किया है. नगर निगम चुनाव में पूरे राज्य में भाजपा का झंडा लहरायेगा.
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा : प्रो जयप्रकाश : गांडेय विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि पक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता को गुमराह कर विपक्ष विकास कार्य में बाधक बना है. प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में लिए जाने वाले प्रस्ताव को हो हल्ला कर संसद चलाने में बाधा डालते हैं. ऐसे लोगों को जनता 2019 के चुनाव में उखाड़ फेकेंगी.
भाजपा सरकार में हो रहा विकास: केदार : जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य किया है. झारखंड में बड़े-बड़े उद्योग लगा रही है. महिला समूह का निर्माण कर गांव में ही छोटे-छोटे कुटीर उद्योग की स्थापना कर रही है. ग्राम स्तर पर संपूर्ण विकास के ग्रामीण विकास समिति का गठन किया जा रहा है. बरकठ्ठा विधायक जानकी यादव ने कहा कि पूरे देश में एक बार फिर से भाजपा का झंडा लहरायेगा.
इन्होंने भी किया संबोधित : कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, दशरथ प्रसाद वर्मा, जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष अंजन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद साव, जमुआ भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अशोक कुमार वर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा सदस्य सुरेश हाजरा, सहकारिता विभाग के सांसद प्रतिनिधि संजय हाजरा, रामानंद सिंह, पंसस मथुरा प्रसाद कुशवाहा, रामानंद पांडेय, विनय पांडेय, सुभाष कुमार सिन्हा, श्यामनंदन तिवारी, प्रो दिलीप सिंह, मुन्ना कुमार राय, सुरेंद्र राय, वीरेंद्र गुप्ता, अनंत साव, नरेश साव, पंकज साव, विजय साव, कृष्णदेव राय, अबोध राय, रामदेव राय, अरमेंद्र कुमार, बालेश्वर प्रसाद वर्मा, मोहन प्रसाद सिंह, रामलाल मंडल, विनोद यादव, अशोक साव, बेंगाबाद बीस सूत्री अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, मनोज हाजरा, दारा हाजरा, राजेंद्र मंडल, लक्ष्मण महतो, मनोज यादव आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
विपक्ष के कारण बाधित रहा संसद सत्र : रवींद्र
निमियाघाट. संसद सत्र को बाधित करने के विरोध में भाजपाइयों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में उपवास किया. गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने संसद को चलने नहीं दिया. विपक्ष के कारण 23 दिनों तक संसद बाधित रहा. इससे विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्य दिनेश महतो व संचालन डुमरी मंडल के महामंत्री नीलकंठ महतो ने किया. मौके पर डुमरी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि प्रशांत जायसवाल, जिला खनन सांसद प्रतिनिधि अशोक ओझा, कामाख्या गिरि, प्रदीप जैन, विद्याधर महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष लालमोहन महतो, ससारखो मंडल अध्यक्ष वृहस्पति मंडल, युवा नेता प्रदीप साहू, डालो राम महतो, दीपक श्रीवास्तव, केदार महतो, मालती देवी, टुपेश्वरी देवी, शांति देवी, सुरेन्द्र साहू, दीपक, रिंकी जायसवाल समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version