नगर निगम चुनाव को ले चिकित्सा दल गठित
गिरिडीह. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद ने चिकित्सा दल का गठन किया है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर गठित चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम को अलग-अलग स्थानों में प्रतिनियुक्त कर उन्हें आवश्यक औषधि एवं ऑक्सीजनयुक्त सिलेंडर के साथ चिकित्सीय कार्य […]
गिरिडीह. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद ने चिकित्सा दल का गठन किया है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर गठित चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम को अलग-अलग स्थानों में प्रतिनियुक्त कर उन्हें आवश्यक औषधि एवं ऑक्सीजनयुक्त सिलेंडर के साथ चिकित्सीय कार्य के लिए निर्धारित स्थल पर रहने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
जारी निर्देश में गिरिडीह कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतदान दलों को डिस्पैच होने तक उनकी प्रतिनियुक्त की गयी है. डिस्पैच सेंटर में सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. एलएन दास, फार्मासिस्ट अल्बर्ट दाउद मरांडी, पुरुष कक्ष सेवक लखन हरिजन और सदर प्रखंड के एंबुलेंस चालक संतोष कुमार शैलेंद्र को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मतदान केंद्र के लिए तीन टीम रहेगी सक्रिय : सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद ने कहा कि मतदान केंद्रों के लिए कम से कम तीन मेडिकल टीम को सदर अस्पताल में तैनात रखा जायेगा. ताकि मतदान केंद्र से सूचना प्राप्त होने पर वहां के लिए तुरंत रवाना हो सके. टीम नंबर एक में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अवधेश्वरी नारायण देव, शल्य कक्ष सहायक अशोक कुमार दास, पुरुष कक्ष सेवक लखन हरिजन, एंबुलेंस चालक त्रिवेणी कुमार पंडित को प्रतिनियुक्त किया गया है. टीम नंबर दो में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. बीएन झा, नेत्र सहायक अमोल कुमार भगत, पुरुष कक्ष सेवक मिथिलेश कुमार और चालक जगदीश यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है. टीम नंबर तीन में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. आरपी दास, नेत्र सहायक कैलाश कुमार, पुरुष कक्ष सेवक मदन कुमार महतो और एंबुलेंस चालक संतोष कुमार शैलेंद्र को शामिल किया गया है.