गिरिडीह नगर निगम चुनाव : शांतिपूर्ण चुनाव कराना सभी की जिम्मेदारी
गिरिडीह : नगर निगम चुनाव प्रचार समाप्त होते ही प्रत्याशी रविवार को बूथ मैनेजमेंट में जुट गये. मतदान के पूर्व की रात सभी प्रत्याशियों ने प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बूथ में अपने-अपने कार्यकर्ताओं की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. बूथों पर पहुंचकर पूरे दिनभर कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी व उनके […]
गिरिडीह : नगर निगम चुनाव प्रचार समाप्त होते ही प्रत्याशी रविवार को बूथ मैनेजमेंट में जुट गये. मतदान के पूर्व की रात सभी प्रत्याशियों ने प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बूथ में अपने-अपने कार्यकर्ताओं की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. बूथों पर पहुंचकर पूरे दिनभर कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनावी टिप्स देने में लगे रहे.
बूथों पर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए प्रत्याशी वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को तैनात करने के लिए जोड़-तोड़ करते रहे. जिन प्रत्याशियों के बूथों पर पूर्व से कार्यकर्ता तैनात हैं उन्हें तो इस कार्य में परेशानी नहीं हुई, लेकिन कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका प्रत्येक बूथों पर अबतक पकड़ नहीं बन पायी है और मतदाता उन्हें तरजीह भी नहीं दे रहे हैं, उनके चेहरे पर रविवार शाम से ही मायूसी छा गयी. प्रत्याशी बूथों पर अपने-अपने कार्यकर्ताओं को दिन भर बूथ लिस्ट समेत मतदाता पर्ची और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में लगे रहे. इसके अलावा उनके पक्ष के मतदातओं में अन्य प्रत्याशी सेंधमारी नहीं कर ले इसके लिए भी कार्यकर्ताओं को टिप्स देते रहे.
बूथ मैनेजमेंट में लगे कई प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं का सहयोग नहीं मिल पाने पर उनमें मतदान की पूर्व संध्या पर ही निराशा छा गयी, लेकिन अपनी इस स्थिति का वह किसी के सामने बयां भी तो नहीं कर सकते. लिहाजा रविवार रात भर प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे रहे. ऐसे में अब देखना यह है कि मतदान के दौरान बूथों पर किन प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की मजबूत पकड़ बन पाती है और चुनावी गणित का यह ऊंट किस करवट बैठता है.
जगह-जगह वाहनों की जांच, बूथों पर पहुंचे एसडीपीओ
गिरिडीह. नगर निगम चुनाव को देखते हुए रविवार को सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस की टीम क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान तैनात पुलिस कर्मियों को एसडीपीओ ने कई निर्देश दिये. वहीं पुलिस पदाधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा. इधर, चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में वाहनों की जांच रविवार की सुबह से देर रात तक चलती रही. मुफस्सिल व नगर पुलिस ने जगह-जगह बाइक और चारपहिया वाहनों की जांच की. इस दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र, सअनि श्रवण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
स्कूटी में मिले राशन कार्ड समेत कई कागजात
गिरिडीह. एसडीओ सदर विजया जाधव ने शनिवार की रात 12.30 बजे बनखंजो में छापामारी कर एक स्कूटी जब्त की है. एसडीओ ने जब स्कूटी की जांच की तो उसके अंदर से 85 राशन कार्ड समेत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं के कई कागजात मिले. बताया जाता है कि स्कूटी एक वार्ड प्रत्याशी के पति का है. स्कूटी से वार्ड पार्षद के प्रत्याशी का प्रचार सामग्री भी मिला है. स्कूटी से बरामद 85 राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं के कागजात के मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि शनिवार की रात को एसडीओ का काफिला निगम क्षेत्र में भ्रमणशील था. जब एसडीओ बनखंजो पहुंचीं तो वाहन को देखकर एक व्यक्ति स्कूटी को छोड़कर भागने लगा. इस दौरान स्कूटी को जब्त किया गया. बता दें कि चुनाव के मद्देजनर एसडीओ निरंतर वाहनों की जांच कर रही हैं. शनिवार की देर रात तक जांच अभियान जारी रहा तो रविवार को भी एसडीओ सख्त दिखीं.
सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष निगाह
गिरिडीह : नगर निगम चुनाव में सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. प्रशासन कई व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भी नजर रखे हुए है. वहीं फेसबुक पर किये जा रहे पोस्टों पर नजर रखी जा रही है. अफवाहों पर भी नजर रखते हुए यह चेतावनी भी दी गयी है कि कोई भी अफवाह फैलाता है या गलत व भ्रामक खबर पोस्ट करता है तो उसपर कार्रवाई भी की जा सकती है. बताया जाता है कि चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जा रहा है. कई लोग गलत खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सदर एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश कोई करता है तो उसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की टेक्निकल टीम भी इसपर काम कर रही है. कहा कि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना भी लोग पुलिस को दे सकते हैं.