वन विभाग की टीम पर हमला वनपाल समेत तीन घायल
गावां : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के ढिलुआ जंगल में शुक्रवार की देर शाम को अवैध खंतों की डोजरिंग कर लौट रहे वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया. अवैध पत्थर व लकड़ी लदे जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया, साथ ही जमकर मारपीट की. हमले में वनपाल जीतनारायण सिंह, […]
गावां : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के ढिलुआ जंगल में शुक्रवार की देर शाम को अवैध खंतों की डोजरिंग कर लौट रहे वन विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया. अवैध पत्थर व लकड़ी लदे जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया, साथ ही जमकर मारपीट की. हमले में वनपाल जीतनारायण सिंह, वनरक्षी मुकेश दास, पवन विश्वकर्मा व नीरज पांडेय बुरी तरह घायल हो गये.
घटना से डरे वनकर्मी जान बचाने के लिए जंगल में छुप गये. शुक्रवार को तिसरी व गावां सीमा पर स्थित असुरहड्डी नामक जंगल में संचालित बैरल पत्थर की अवैध खदान को लोकाय नयनपुर थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने डोजरिंग कर ध्वस्त दिया था. इसके बाद गावां वनपाल जीतनारायन सिंह व आठ वनरक्षी जंगल के रास्ते गावां लौट रहे थे. इसी दौरान ढिलुआ के जंगल से एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी व एक ट्रैक्टर पत्थर लेकर जा रहा था. वन विभाग की टीम उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर इसकी सूची बना रही थी. इस बीच हथियार से लैस पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. मामले में वनपाल जीतनारायण ने गावां थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.