Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 02:54 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

सीमा विवाद में नहीं बुझ रही एहसान नगर की प्यास

Advertisement

गिरिडीह : दो पंचायतों की सीमा पर बसा एहसान नगर पेयजल संकट से जूझ रहा है. गर्मी के मौसम में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. यहां के लोगों का कहना है की दो पंचायतों की सीमा पर बसे होने के कारण उनकी समस्याओं की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. करीब 350 आबादी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
गिरिडीह : दो पंचायतों की सीमा पर बसा एहसान नगर पेयजल संकट से जूझ रहा है. गर्मी के मौसम में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. यहां के लोगों का कहना है की दो पंचायतों की सीमा पर बसे होने के कारण उनकी समस्याओं की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. करीब 350 आबादी वाले इस इलाके के लोग कई सुविधाओं से वंचित हैं.
सांसद आदर्श ग्राम पंचायत गादी और जरीसिंगा पंचायत की सीमा पर बसे एहसान नगर टोले के लगभग दो दर्जन परिवार इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. टोले में एक भी चापाकल नहीं है, तीन-चार निजी कूप है वो भी सूख चुके हैं. लोगों को एक किमी दूर भट्टासिंगा स्कूल के चापाकल से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. साथ ही नहाने व नित्य क्रिया के लिए नदी या तालाब जाना पड़ रहा है.
कई दिन तो इस गर्मी में बगैर नहाये लोगों को रहना पड़ रहा है. ग्रामीण मो. अफसर आलम ने बताया कि निर्वाचन सूची में उनका नाम गादी पंचायत में है और चुनाव में गादी पंचायत के प्रत्याशी ही वोट मांगने आते हैं. हम उन्हें वोट भी देते हैं,लेकिन जब विकास की बारी आती है तो हमे जरीसिंगा पंचायत का निवासी बताया जाता है और विकास से वंचित कर दिया जाता है. मो. रसीद ने बताया कि वर्तमान समय में हम पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. अकील खातून, तब्बसुम खातून, जमीला खातून, सारजा खातून आदि ने बताया कि पीने के लिए एक किलोमीटर दूर भट्टासिंगा स्कूल से पानी लाना पड़ता है.
गांव का आहर भी सूख चुका है. पुरुष लोग तो दूर नदी-तालाब जाकर नहा-धो भी लेते हैं, लेकिन महिलाओं को काफी जलालत झेलनी पड़ रही है. मुख्तार आलम ने बताया कि विकास के नाम पर गांव में कुछ शौचालय बने हैं. उन्हें गादी पंचायत से बनवाया गया. मगर अब चापाकल की जरूरत है तो गादी और जरीसिंगा का लफड़ा खड़ाकर दोनों मुखिया टाल-मटोल कर रहे हैं. कुद्दूस ने कहा कि टोले में दो दर्जन से अधिक छोटे बच्चे हैं, मगर न ही यहां आंगनबाड़ी है और न ही स्कूल. किसी गरीब परिवार को अब तक पीएम आवास नहीं मिला. टोले का कोई रास्ता भी नहीं बना है. विकास की रोशनी से वंचित टोले के परेशान लोग इस मामले में उच्च पदाधिकारियों से गुहार लगाने का मन बना रहे हैं.
क्या कहते हैं मुखिया : गादी पंचायत के मुखिया गौरव नारायण देव ने बताया कि एहसान नगर के लोग पहले गादी पंचायत में थे. इसलिए उनका नाम यहां के मतदाता सूची में है, लेकिन वर्षों पूर्व वे जरीसिंगा पंचायत क्षेत्र में चले गये और एहसान नगर टोला बसा लिया. अब दूसरे क्षेत्र में भला दूसरी पंचायत का मुखिया कैसे काम कर सकता है. उस टोले में समस्या है. मामले में बीडीओ से बात हुई है. उन्होंने भी जरीसिंगा पंचायत के मुखिया टूना तुरी से बात कर समस्या के समाधान का भरोसा दिया है.
जलसंकट से जूझ रहे लोग उतरे सड़क पर
गिरिडीह. दो वर्षों से जल संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. सुबह से ही नल में पानी नहीं आने के कारण शहरी क्षेत्र स्थित वार्ड 13 के लोग सड़क पर उतर गये. सुबह 9.15 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक शहर के व्यस्तम बक्सीडीह रोड भंडारीडीह को जाम कर दिया. उनके साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. इसकी अगुआई झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष साबिर अहमद खान कर रहे थे. लोगों कहना था कि वार्ड नंबर 13 में सरकारी नल पर कभी कभार पानी आता है. दूर-दराज से पानी लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ज कई बार नगर पर्षद (अब नगर निगम) के अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन समाधान अब तक नहीं हो सका है. वार्ड नंबर 13 स्थित बक्सीडीह रोड भंडारीडीह में मात्र नल के दो पोस्ट लगे हैं , जिसमें कभी-कभार ही पानी आता है. प्रत्येक घर में जलापूर्ति का कनेक्शन दिया गया है,बावजूद लोग पानी से वंचित रहते हैं. नागरिकों ने घरेलू कनेक्शन में सुबह-शाम पेयजलापूर्ति करने की मांग की.
इधर, सूचना पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ विजया जाधव ने नगर निगम के कनीय अभियंता मो फिरोज को जामस्थल पर भेजा. जेइ ने एसडीओ से वार्ता करायी. एसडीओ ने आश्वस्त किया कि वार्ड नंबर 13 में पेयजलापूर्ति की समस्या का अविलंब निदान किया जायेगा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. इधर, जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. हालांकि, कई वाहन दूसरे रास्ते से निकल गये. मौके पर मो एजाज, नाजिया प्रवीण, मो सेराजुद्दीन, मो अलाउद्दीन, मो तैयब, आकाश कुमार, धीरज कुमार, ज्योति कुमारी, इमाम खान, रंजीत स्वर्णकार, सबीरन खातून, मो निशार आदि मौजूद थे.
क्या कहते हैं जरीसिंगा के पंचायत समिित सदस्य
जरीसिंगा के पंचायत समिति सदस्य संतोष मोदी का कहना है कि एहसान नगर के मतदाता उनके क्षेत्र के नहीं है. दूसरी पंचायत की वोटर लिस्ट में उनका नाम दर्ज है. पूर्व मुखिया ने भी वहां विकास का कोई काम नहीं किया. अगर कोई सक्षम पदाधिकारी का आदेश मिले तो हमलोग वहां विकास के काम करेंगे.
ग्रामीणों ने प्रमुख व बीडीओ को दिया आवेदन
बेंगाबाद. करीब एक हजार की आबादी वाली गोलगो पंचायत के भवंरडीह गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. गांव में लगाये गये आधा दर्जन चापाकल खराब हो जाने से पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रमुख रामप्रसाद यादव व बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह को आवेदन देकर खराब पड1े चापाकल की मरम्मत की मांग की है. आवेदन के माध्यम से कामदेव पांडेय ने बताया कि भंवरडीह गांव के प्राथमिक विद्यालय भंवरडीह, सार्वजनिक दुर्गा मंडा परिसर, आंगनबाडी केंद्र, सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर, घनी आबादी के बीच सत्यनारायण पांडेय घर के पास समेत स्थान पर लगे चापाकल खराब हैं.
पथरीला स्थान होने के कारण गांव में कूपों की गहराई कम है और गर्मी के दस्तक के साथ ही पेयजल संकट शुरू हो गया है. आवेदन में किशुन महतो, भूषण यादव, राजेन्द्र पांडेय, हुरो महतो, महेश पांडेय, सचिदानंद तिवारी, बीरेन्द्र पांडेय, महेन्द्र प्रसाद वर्मा समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं.
खराब चापाकलों की होगी मरम्मत : बीडीओ
बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है. पीएचइडी विभाग को निर्देश देकर खराब चापाकल को चालू कराया जायेगा. इधर, प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कहा कि बंद पड़े चापाकल को चालू कराने के लिए विभागीय पहल की जायेगी. इसके बाद भी विलंब होता है तो निजी स्तर से मिस्त्री लगाकर ठीक कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें