जमीन विवाद में मारपीट, सात घायल

डुमरी : डुमरी प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला, एक बच्ची सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के धनबाद रेफर कर दिया गया. पहली घटना डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली के पुरनीटांड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 6:51 AM
डुमरी : डुमरी प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला, एक बच्ची सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के धनबाद रेफर कर दिया गया. पहली घटना डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली के पुरनीटांड़ की है़ इस संबंध में एक पक्ष दिनेश महतो ने थाना में दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे इसी गांव के टेकलाल महतो, हेमलाल महतो, सोनिया देवी, नेमिया देवी, गणेश महतो, जागेश्वर महतो, दिनेश महतो, मोहन महतो, खेमलाल महतो, डुमरचंद महतो, शिवलाल महतो, धनेश्वर महतो, बंधन महतो व मंगर महतो सभी घुटवाली के पुरनीटांड़ निवासी लाठी-डंटा लेकर उसकी बुआ कौशल्या देवी के घर घुस गये और मारपीट करने लगे.
मारपीट में कौशल्या देवी, काजल कुमारी, सुखदेव महतो, विनोद महतो, सोमर महतो व चुरामन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर इसी मामले में दूसरे पक्ष से तिलक महतो ने डुमरी थाना में दी शिकायत में कहा है कि सोमर महतो, सुखदेव महतो, श्यामलाल महतो, जीतन महतो, खीरो महतो, बुधन महतो, विनोद महतो, दिनेश महतो व चुरामन महतो हरवे हथियार के साथ जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे. विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी़ इस संबंध में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 24 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. दूसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के लोहेडीह की है. यहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में लोहेडीह निवासी पुनीत ठाकुर का पुत्र घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version