Jharkhand : लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने सड़क बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के 10 वाहन फूंके

गिरिडीह: लंबी खामोशी के बाद मंगलवार की देर रात नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नक्सलियों नेदेररातकरीब 11 बजे बांध के समीप सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर धावा बोलदिया और वहां खड़े 10 वाहनों को आग लगा दी. घटना के बाद नक्सलियों ने नारेबाजी भी की. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 11:58 AM

गिरिडीह: लंबी खामोशी के बाद मंगलवार की देर रात नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नक्सलियों नेदेररातकरीब 11 बजे बांध के समीप सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर धावा बोलदिया और वहां खड़े 10 वाहनों को आग लगा दी. घटना के बाद नक्सलियों ने नारेबाजी भी की.

बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी-हरलाडीह पथ का निर्माण कार्य धनबाद की एक एजेंसी पिछले साल से ही कर रही है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने एजेंसी से मोटी लेवी मांगी थी. कई बार कंस्ट्रक्शन कंपनी को नक्सलियों ने धमकाया भी. फिर भी जब कंपनी ने लेवी नहीं दी, तो नक्सलियों ने उनके वाहनों को जला दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी दीपक कुमार दल-बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के किस दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है, इसकी जानकारी ली जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों की खोज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version