Advertisement
पीरटांड : 15 से 20 की संख्या में थे नक्सली, सड़क निर्माण में लगी कंपनी के 10 वाहनों में लगायी आग
गिरिडीह/पीरटांड़ : भाकपा माओवादी ने उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों ने मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे पीरटांड़ थाना इलाके के बांध के समीप सड़क निर्माण में लगी कंपनी के प्लांट पर धावा बोला और 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी देर रात को पुलिस […]
गिरिडीह/पीरटांड़ : भाकपा माओवादी ने उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों ने मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे पीरटांड़ थाना इलाके के बांध के समीप सड़क निर्माण में लगी कंपनी के प्लांट पर धावा बोला और 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी देर रात को पुलिस को दी गयी. अंधेरा छंटते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
प्लांट में मौजूद रामू यादव एवं शिवराम मुर्मू ने बताया कि रात 11.30 बजे अचानक हथियारों से लैस लगभग 15 से 20 की संख्या लोग आये और दोनों को शांत से बैठने को कहा. इसके बाद प्लांट में खड़ी सभी गाड़ियों में पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया और सभी वाहन को आग के हवाले कर दिया. वाहनों में आग लगाने के बाद सभी हथियारबंद नक्सली जंगल की तरफ चले गये. घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे एएसपी दीपक कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी पहुंचे.
यह घटना नक्सली है या आपराधिक, जांच का विषय है. प्रथम दृष्टया में यह नक्सली घटना नहीं लग रही. घटनास्थल से न कोई पर्चा मिला है और न ही किसी तरह का नारा लिखा हुआ पोस्टर. यह कहना मुश्किल होगा कि उक्त घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने. जांच के बाद जिस किसी की भी संलिप्तता इस घटना में उजागर होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
सुरेंद्र कुमार झा, एसपी, गिरिडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement