एचटी तार गिरने से दो घरों में लगी आग
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी में रविवार रात हाइटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) का तार टूटकर गिरने से दाे घरों में आग लग गयी. घटना में 30 हजार रुपये नगद समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. रात करीब नौ बजे जीतकुंडी निवासी हीरो मंडल व भुनेश्वर मंडल के घर […]
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी में रविवार रात हाइटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) का तार टूटकर गिरने से दाे घरों में आग लग गयी. घटना में 30 हजार रुपये नगद समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. रात करीब नौ बजे जीतकुंडी निवासी हीरो मंडल व भुनेश्वर मंडल के घर के उपर से गुजरा बिजली का तार टूटकर गिर गया.
इस घटना से उनके खपरैलनुमा घर में आग लग गयी. आग लगने के समय घर के सभी सदस्य बाहर बैठे थे. हीरो मंडल के पुत्र दुलारचंद महतो ने बताया कि घर में रखा दस क्विंटल अनाज, पलंग, कपड़ा, लकड़ी व घर के बक्सा में रखा 15 हजार रुपया नकद जल गया. वहीं भुनेश्वर मंडल का पुत्र पंकज मंडल ने बताया कि अगलगी में अलमीरा, छह क्विंटल चावल, पलंग, कपड़ा व उसके भी घर के अलमीरा में रखा 15 हजार रुपया जल गया. गृहस्वामियों ने क्षतिपूर्ति की राशि के लिए अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिया है. इस संबंध में गृह स्वामियों ने घर में जले सामान की लिखित जानकारी अंचल कार्यालय को दे दी है. उन्होंने अंचलाधिकारी से क्षतिपूर्ति राशि की मांग की. इस संबंध में डुमरी के अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजकर इसका आकलन कराया जायेगा. तब पता चलेगा कि बिजली तार के टूटकर गिरने से दोनों घर में कितनी की क्षति हुई है. इसके बाद प्रावधान के तहत क्षतिपूर्ति राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.